Shani Margi 2025: शनि होने जा रहे हैं मार्गी, इन 4 राशियों का चमकेगा भाग्य, रखें इन बातों का ध्यान

नई दिल्ली। शनिदेव को कर्मफल दाता और न्याय का देवता कहा जाता है। वह सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं और जातक को उसके कर्म के अनुसार फल देते हैं। जब कोई ग्रह वक्री से मार्गी होता है, तो उसके प्रभाव में बड़ा परिवर्तन आता है। 28 नवंबर 2025 को शनि देव मीन राशि में मार्गी (Shani Margi 2025) होने जा रहे हैं, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ने वाला है। हालांकि 4 राशियां ऐसी हैं, जिन्हें जबरदस्त लाभ मिलेगा आइए उनके बारे में जानते हैं।

इन 4 राशियों का चमकेगा भाग्य

मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए शनि का मार्गी होना अच्छा साबित होगा। करियर और व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे। नौकरी करने वाले लोगों को पदोन्नति मिल सकती है। हालांकि जल्दबाजी में निवेश न करने की सलाह दी जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि मेहनत से ही सफलता मिलेगी।

Read More Daan ka Mahatva: दान करने से मिलता है पुण्य फल, पर भूल से भी न करें ये गलतियां

वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि वालों के लिए यह अवधि बेहतरीन साबित हो सकती है। लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। धन लाभ के योग बनेंगे और पारिवारिक जीवन में शांति आएगी। वृष राशि के लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने और विवादों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।

Read More Paush Amavasya 2025: पौष अमावस्या कब है? जानिए डेट, मुहूर्त और पूजा विधि

तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों पर शनिदेव विशेष रूप से मेहरबान होंगे। इस राशि के लोग व्यापार में जबरदस्त फायदा कमाएंगे। सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा और नए संबंध लाभप्रद होंगे। हालांकि किसी भी नए काम की शुरुआत से पहले बड़ों की सलाह जरूर लें।

मकर राशि (Capricorn)
शनि मकर राशि के स्वामी हैं, इसलिए मार्गी होने पर वे अपनी राशि को शुभ फल ही देंगे। नौकरी में बेहतरीन मौके मिलेंगे। शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। साथ ही आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाए रखें और आलस्य से बचें।

मार्गी शनि के दौरान रखें इन बातों का ध्यान

  • गरीब, जरूरतमंदों और सफाई कर्मचारियों का सम्मान करें और उनकी सहायता करें।
  • अपने काम और व्यवहार में पूरी ईमानदारी बनाए रखें।
  • शनिवार के दिन काली वस्तुएं (जैसे काला तिल, उड़द दाल, सरसों का तेल) दान करें।
  • प्रतिदिन 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' मंत्र का जाप करें।
  • तामसिक चीजों से परहेजा करें।

लेखक के विषय में

More News

दीप जलाने पर विवाद: हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट पहुँची तमिलनाडु सरकार

राज्य

दीप जलाने पर विवाद: हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट पहुँची तमिलनाडु सरकार दीप जलाने पर विवाद: हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट पहुँची तमिलनाडु सरकार
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज तमिलनाडु सरकार की उस याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जताई, जिसमें मद्रास हाईकोर्ट...
लाल चंदन माफिया पर बेंगलुरु पुलिस की बड़ी चोट, 1.75 करोड़ का क़ीमती माल बरामद, 5 गिरफ्तार
इंडिगो फ्लाइट रद्द, दूल्हा-दुल्हन ने ऑनलाइन अटेंड किया अपना रिसेप्शन
भारत में जासूसी का खेल बेनकाब: गुजरात ATS ने पकड़े पाक से जुड़े दो लोग, महिला भी शामिल
SIR को लेकर राज्य सरकारों को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, 'बीएलओ पर काम का दबाव कम करें, छुट्टी भी दीजिए'