Paush Amavasya 2025: पौष अमावस्या कब है? जानिए डेट, मुहूर्त और पूजा विधि

नई दिल्ली। पौष अमावस्या हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण तिथि मानी जाती है। यह अमावस्या पौष महीने के कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को पड़ती है और यह पितरों को समर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन स्नान, दान और पितरों का तर्पण करने से पितृ दोष शांत होता है और घर में सुख-समृद्धि आती है, तो आइए इस तिथि से जुड़ी प्रमुख बातों को जानते हैं।

पौष अमावस्या डेट और मुहूर्त (Paush Amavasya 2025 Date And Time)
हिंदू पंचांग के अनुसार, 19 दिसंबर 2025, दिन शुक्रवार को सुबह 04 बजकर 59 मिनट पर पौष अमावस्या की शुरुआत होगी। वहीं, 20 दिसंबर सुबह 07 बजकर 12 मिनट पर अमावस्या तिथि का समापन होगा। ऐसे में पंचांग को देखते हुए पौष अमावस्या 19 दिसंबर 2025 को मनाई जाएगी।

पौष अमावस्या का महत्व (Paush Amavasya 2025 Significance)
पौष अमावस्या का विशेष महत्व है, क्योंकि पौष महीने को सूर्य देव की पूजा का माह माना गया है। यह तिथि मुख्य रूप से पितृ पूजा के लिए खास होती है। इस दिन पवित्र नदी में स्नान करके पितरों का तर्पण करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। वहीं, जिन जातकों की कुंडली में कालसर्प दोष है, वे इस दिन विधि-विधान से पूजा करके इस दोष को शांत कर सकते हैं।

Read More मनी प्लांट लगाने पर नहीं मिल रहा लाभ, तो इसके पीछे हो सकती हैं आपकी ये गलतियां

पूजा नियम (Paush Amavasya 2025 Rituals)

Read More Daan ka Mahatva: दान करने से मिलता है पुण्य फल, पर भूल से भी न करें ये गलतियां

  • सुबह जल्दी उठकर किसी पवित्र नदी में स्नान करें। अगर ऐसा करना मुश्किल है, तो घर में ही नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें।
  • स्नान के बाद साफ या नए कपड़े धारण करें।
  • तांबे के पात्र में शुद्ध जल, लाल चंदन और लाल पुष्प डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें।
  • दक्षिण दिशा की ओर मुख करके अपने पितरों का जल में तिल मिलाकर तर्पण करें।
  • इस दिन पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं और शाम के समय पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
  • पितरों की आत्मा की शांति के लिए किसी गरीब या ब्राह्मण को अन्न, वस्त्र, काले तिल या कंबल का दान करें।
  • अगर हो पाए, तो इस दिन उपवास रखें और भगवान विष्णु के साथ शिव जी की पूजा करें।

लेखक के विषय में

More News

अपेक्स बैंक अध्यक्ष की तानाशाही! 2,739 धान खरीदी केंद्रों पर जबरन थोपी 4 गुना महंगी मशीन 

राज्य

दीप जलाने पर विवाद: हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट पहुँची तमिलनाडु सरकार दीप जलाने पर विवाद: हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने सुप्रीम कोर्ट पहुँची तमिलनाडु सरकार
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज तमिलनाडु सरकार की उस याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जताई, जिसमें मद्रास हाईकोर्ट...
लाल चंदन माफिया पर बेंगलुरु पुलिस की बड़ी चोट, 1.75 करोड़ का क़ीमती माल बरामद, 5 गिरफ्तार
इंडिगो फ्लाइट रद्द, दूल्हा-दुल्हन ने ऑनलाइन अटेंड किया अपना रिसेप्शन
भारत में जासूसी का खेल बेनकाब: गुजरात ATS ने पकड़े पाक से जुड़े दो लोग, महिला भी शामिल
SIR को लेकर राज्य सरकारों को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, 'बीएलओ पर काम का दबाव कम करें, छुट्टी भी दीजिए'