- Hindi News
- मुंगेली के तथाकथित बिल्डर राघव सिंह ठाकुर के ऊपर सिविल लाईन थाने में हुआ एक और अपराध दर्ज, शादी का झ...
मुंगेली के तथाकथित बिल्डर राघव सिंह ठाकुर के ऊपर सिविल लाईन थाने में हुआ एक और अपराध दर्ज, शादी का झाँसा देकर किया महिला से दुष्कर्म ……..पढ़े पूरी खबर

मुंगेली के तथाकथित बिल्डर राघव सिंह ठाकुर के ऊपर सिविल लाईन थाने में हुआ एक और अपराध दर्ज, शादी का झाँसा देकर किया महिला से दुष्कर्म ……..पढ़े पूरी खबर बिलासपुर : मूँगेली जिले के ग्राम कोलीहा निवासी आदतन अपराधी प्रवृति के बिल्डर राघव सिंह ठाकुर के ऊपर पुलिस ने एक और अपराध दर्ज किया है […]

मुंगेली के तथाकथित बिल्डर राघव सिंह ठाकुर के ऊपर सिविल लाईन थाने में हुआ एक और अपराध दर्ज, शादी का झाँसा देकर किया महिला से दुष्कर्म ……..पढ़े पूरी खबर
बिलासपुर : मूँगेली जिले के ग्राम कोलीहा निवासी आदतन अपराधी प्रवृति के बिल्डर राघव सिंह ठाकुर के ऊपर पुलिस ने एक और अपराध दर्ज किया है । इसके पहले भी इस बिल्डर के ख़िलाफ़ 3 और मामले चल रहा है । हम आपको बताते चले
की सिविल लाईन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने बिल्डर के ख़िलाफ़ कुछ दिन पहले सिविल लाइन थाने में शिकायत की थी व बताया की मकान बनाने के नाम पर उसका परिचय कुछ वर्ष पूर्व राघव सिंह ठाकुर से हुआ मकान बनाने के दौरान महिला के घर उसका आना जाना होता था । बिल्डर राघव 16 अप्रैल 2015 को महिला से काम की बात करने उसके घर पहुँचा महिला को अकेले पाकर उसने महिला से ज़बरदस्ती शारिरिक संबंध बनाया बाद में जब महिला विरोधी की और शिकायत करने की बात कही तब उसने शादी का झाँसा देकर चुप रहने को कहा इसके बाद कई बार शादी का झाँसा देकर लगातार महिला से आरोपी शारीरिक संबंध बनाता रहा , बाद में जब इस बात का
खुलासा हुआ कि पहले से ही इसका कई लोगों के साथ इस तरह के संबंध है तब वह शादी से मुकर गई उसके बाद भी महिला से ज़बरदस्ती करने लगा , अंततः महिला ने थाने में अपराध दर्ज कराया जिस पर धारा 376 का अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपी की छान बीन करना शुरू कर दिया है ।



आरोपी बिल्डर के ऊपर तीन अन्य पहले से दर्ज है अपराध जो इस प्रकार है:
जिसमे आईएपीसी की धारा 394 अपने ही भाई कों लुटने का अपराध दर्ज कुछ वर्ष पूर्व सिविल लाइन थाने में किया गया है, एक और जिसमें ज़मीन का एग्रीमेंट करवाकर ज़मीन की रजिस्ट्री करवाने में धोखाधड़ी किया गया था जिस आरोप में एक मामला 420 का दर्ज किया गया है, एक मामला टीएनएसी ने बिना किसी अनुमति के अवैध प्लाटिंग के आरोप में अपराध दर्ज कराया है, यह चौथा अपराध दर्ज 376 का किया गया है ।