- Hindi News
- राजनीति
- छत्तीसगढ़ में नोट-सीट का खेल: आईपीएस की कुर्सी बची, बाहरी नेता की चली!
छत्तीसगढ़ में नोट-सीट का खेल: आईपीएस की कुर्सी बची, बाहरी नेता की चली!
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में आजकल नोट सीट का खेल जोरों पर है। एक आईपीएस अधिकारी, जो दोहरे प्रभार की कुर्सी पर विराजमान हैं, को हटाने की स्क्रिप्ट तैयार थी। नोट और सीट की जुगलबंदी ने सारा जोर लगाया, लेकिन बाहरी नेता का दखल ऐसा आया कि आदेश की फाइल धूल चाटने लगी। ये साहब दो कुर्सियों पर कब्जा जमाए बैठे हैं, मगर हटाने की हिम्मत किसी में नहीं। क्यों? क्योंकि बाहरी नेता जी का रिमोट कंट्रोल रायपुर तक सिग्नल दे रहा है!
सूत्रों की मानें तो इस आईपीएस की कुर्सी हिलाने की कोशिश में कईयों के पसीने छूट गए। नोटों की गड्डी और सीटों की सियासत का तालमेल बिठाया गया, लेकिन बाहरी नेता का वीटो पावर ऐसा चला कि सारा खेल बिगड़ गया। अब सवाल यह है कि क्या ये अधिकारी इतने ताकतवर हैं, या बाहरी नेता की सियासी चाल ने सबको चित कर दिया? स्थानीय नेता खामोश, फाइलें ठंडे बस्ते में, और जनता देख रही है ये कुर्सी की कुश्ती। अब अगला दांव किसका होगा, ये तो वक्त ही बताएगा, मगर इतना तय है—छत्तीसगढ़ की सियासत में नोट सीट का ड्रामा अभी खत्म नहीं हुआ!
