- Hindi News
- तिल्दा में पाकिस्तानी सट्टा माफिया और सेक्स पार्लर का बोलबाला
तिल्दा में पाकिस्तानी सट्टा माफिया और सेक्स पार्लर का बोलबाला
पुलिस की ढील, नेताओं की शह से सिंधी कॉलोनी बनी अपराधियों का गढ़
तिल्दा/रायपुर। छत्तीसगढ़ के तिल्दा क्षेत्र की सिंधी कॉलोनी इन दिनों पाकिस्तानी सट्टा माफिया और अवैध मसाज पार्लरों के कारण सुर्खियों में है। क्षेत्र में खुलेआम सट्टा और सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है। इस गोरखधंधे के केंद्र में है कथित सट्टा किंग नंदू लालवानी और उसका बेटा जीतू मेधवानी, जो वार्ड पार्षद भी है। पुलिस और नेताओं की मिलीभगत से यह माफिया अपने कारनामों को बेखौफ अंजाम दे रहा है।
स्थानीय जैन परिवार ने जब इस अवैध कारोबार के खिलाफ आवाज उठाई, तो उल्टा उन्हीं पर पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी। पीड़ित मिलिंद जैन के साथ सरेआम मारपीट की गई और उसके बाद थाने ले जाकर उनके खिलाफ ही मामला दर्ज कर दिया गया। इस मामले की शिकायत राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत तमाम उच्च अधिकारियों तक की गई। राष्ट्रपति द्वारा कार्रवाई के निर्देश के बावजूद अब तक स्थानीय पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
बताया जाता है कि सट्टा माफिया जीतू मेधवानी का पाकिस्तान और दुबई से सीधा कनेक्शन है। सिंधी कैंप क्षेत्र में कई ब्यूटी पार्लरों की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित हो रहे हैं। यह बात आम चर्चा का विषय बन चुकी है, लेकिन पुलिस की चुप्पी ने संदेह को और गहरा कर दिया है।
मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद महज औपचारिकता निभाते हुए पुलिस ने हल्की धाराओं में गिरफ्तारी की और फिर छोड़ा भी गया। सूत्रों के अनुसार प्रदेश के अन्य शहरों में भी 15 से अधिक पार्षद सट्टे और अवैध धंधों से जुड़े हुए हैं, जिनकी नागरिकता पाकिस्तान की रही है।
बिलासपुर में भी इसी तरह का एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें एक पार्षद पुत्र की संलिप्तता बताई जा रही है जल्द ही राष्ट्रीय जगत विजन पूरे मामले का खुलासा करेगा ।
