बिलासपुर : आरक्षण का विरोध, मंत्री रूद्र गुरु और संसदीय सचिव रश्मि सिंह को दिखाया गया काला झंडा और लगाया गया वापस जाओ और मुर्दा बाद के नारे……….गुरु घासीदास जयंती समारोह में समाज के युवकों ने जोरदार मचाया हंगामा,गुरु रुद्र बोले-BJP के इशारे पर हो रहा

बिलासपुर : आरक्षण का विरोध, मंत्री रूद्र गुरु और संसदीय सचिव रश्मि सिंह को दिखाया गया काला झंडा और लगाया गया वापस जाओ और मुर्दा बाद के नारे……….गुरु घासीदास जयंती समारोह में समाज के युवकों ने जोरदार मचाया हंगामा,गुरु रुद्र बोले-BJP के इशारे पर हो रहा है यह प्रदर्शन बिलासपुर में गुरु घासीदास जयंती समारोह […]


बिलासपुर : आरक्षण का विरोध, मंत्री रूद्र गुरु और संसदीय सचिव रश्मि सिंह को दिखाया गया काला झंडा और लगाया गया वापस जाओ और मुर्दा बाद के नारे……….गुरु घासीदास जयंती समारोह में समाज के युवकों ने जोरदार मचाया हंगामा,गुरु रुद्र बोले-BJP के इशारे पर हो रहा है यह प्रदर्शन

बिलासपुर में गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होने आए PHE मंत्री और सतनामी समाज के गुरु रुद्र कुमार और संसदीय सचिव रश्मि सिंह को आरक्षण के मुद्दे पर अपने ही समाज के युवकों के विरोध का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम में युवकों ने उन्हें काला झंडा दिखाकर जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान मंत्री के खिलाफ मुर्दाबाद, वापस जाओके नारेबाजी करते हुए युवकों ने तख्तियां भी लहराई। इधर, PHE मंत्री ने विरोध को भाजपा का प्रायोजित कार्यक्रम बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने अनुसूचित जाति के आरक्षण को 16 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत किया था। कांग्रेस सरकार जनगणना के आधार पर आरक्षण बढ़ाने के लिए तैयार है।

तखतपुर विधानसभा क्षेत्र और शहर से लगे ग्राम पंचायत तुर्काडीह में बुधवार को गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया। दोपहर में इस आयोजन में PHE मंत्री व समाज के गुरु रुद्र कुमार शामिल हुए। जयंती समारोह के बाद जब मंत्री मंच से उतरकर अपनी कार की ओर जाने लगे तब समाज के युवकों ने काला झंडा दिखाते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। युवक हाथ में तख्तियां लेकर हंगामा मचाने लगे। अचानक युवकों के विरोध को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन, वहां पुलिसकर्मियों की संख्या कम थी। ऐसे में युवक काला झंडा लेकर उनके पास पहुंच गए थे।

Read More मेकाहारा में बड़ा फर्जीवाड़ा: सुरक्षा पर 50 लाख खर्च फिर भी वाहन चोरी जारी, 168 में से 70 कैमरे बंद

आरक्षण को लेकर नाराज होकर किया विरोध
दरअसल, राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति का आरक्षण कम कर दिया है। सतनामी समाज के युवकों का कहना था कि अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के आरक्षण को बढ़ा दिया गया है। जबकि, अनुसूचित जाति का आरक्षण कम कर दिया गया है। यही वजह है कि उन्होंने समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे मंत्री का विरोध किया है।

Read More महादेव सट्टा ऐप घोटाले से जुड़ी बड़ी साजिश: पूर्व सरकार के करीबी पर 500 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

कार्यक्रम में कम थी पुलिस की संख्या
इस कार्यक्रम में गिने-चुने संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे थे। दरअसल, पुलिस को इस सामाजिक कार्यक्रम में इस तरह से विरोध-प्रदर्शन होने का आभास ही नहीं था। इसके चलते पुलिस ने तैयारी नहीं की थी। इस बीच अचानक काला झंडा और तख्ती लेकर आए युवकों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसमें वे सफल नहीं हो पाए।

भाजपा का प्रायोजित है विरोध-प्रदर्शन
सतनामी समाज की सरकार के प्रति नाराजगी के सवाल पर PHE मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, वहीं लोग ऐसी बात कर रहे होंगे। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास जयंती समारोह के बीच यह भाजपा का प्रायोजित विरोध-प्रदर्शन था।

रुद्र कुमार बोले- पहले मैं गुरु फिर विधायक-मंत्री, मेरी बात का यकीन करे समाज
इधर, छत्तीसगढ़ भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए PHE मंत्री ने कहा कि सतनामी समाज का सरकार के प्रति कोई नाराजगी नहीं है। बल्कि, समाज के साथ भाजपा की केंद्र सरकार नहीं है। भाजपा के समय में आरक्षण 16 से घटकर 12 प्रतिशत हुआ। 2021 में केंद्र सरकार ने जनगणना नहीं कराया है, जिसके कारण आज की स्थिति में दिक्कत हो रही है। केंद्र की नीति के मुताबिक जितनी आबादी रहेगी, उतना आरक्षण रहेगा। जनगणना में जो भी आंकड़ा आएगा, चाहे वह 17 हो या 18 प्रतिशत, वह समाज को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं विधायक मंत्री बाद में पहले समाज का गुरु हूं। हमें समाज की चिंता है। उन्होंने कहा कि समाज के लोग इस बात पर यकीन करें कि जितना भी आकंड़ा जनगणना में आएगा, आरक्षण उतना मिलेगा। मुख्यमंत्री ने सदन के अंदर ही इस बात की घोषणा की थी।

लेखक के विषय में

More News

छत्तीसगढ़ में GST की बड़ी कार्रवाई: तीन जिलों के कोलवाशरी कारोबारियों में मचा हड़कंप 

राज्य

जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....  जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....
देवरिया। प्‍लॉट की खरीद-बिक्री में जालसाजी के मामले में रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को जिला कारागार के हाई सिक्योरिटी बैरक...
दिल्ली HC का बड़ा फैसला: गावस्कर की तस्वीर और नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले URLs हटाने के लिए कंपनियों को निर्देश
यात्रियों की परेशानी पर DGCA ने दिखाई सख्ती, इंडिगो ऑपरेशन टीम के चार अधिकारी सस्पेंड
कफ सीरप काले कारोबार पर ED का बड़ा शिकंजा: यूपी–झारखंड–गुजरात में धड़ाधड़ छापे
जबलपुर में स्कूल शिक्षा विभाग में घोटाले का खुलासा: अकाउंटेंट ने फर्जी शिक्षकों के नाम पर उड़ाए करोड़ों, रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आई सच्चाई