- Hindi News
- कानून
- CG News : छत्तीसगढ़ में अब ट्रैफिक चालान मामलों की सुनवाई होगी आसान, सभी संभागों में खोले जाएंगे वर्...
CG News : छत्तीसगढ़ में अब ट्रैफिक चालान मामलों की सुनवाई होगी आसान, सभी संभागों में खोले जाएंगे वर्चुअल कोर्ट, आदेश जारी
CG News : छत्तीसगढ़ में अब ट्रैफिक चालान मामलों की सुनवाई होगी आसान, सभी संभागों में खोले जाएंगे वर्चुअल कोर्ट, आदेश जारी
राज्य के सभी संभागों में वर्चुअल अदालतें खोली जाएंगी, जिससे वाहन चालकों को अब कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। चालान की जानकारी, सुनवाई और भुगतान की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) इन मामलों की सुनवाई करेंगे। यह आदेश हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया है।
रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब ट्रैफिक चालान मामलों की सुनवाई को आसान और डिजीटाइज करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सभी संभागों में इसके लिए वर्चुअल अदालत खोले जाएंगे. इस व्यवस्था से अब वाहन चालकों को अदालत के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इन वर्चुअल कोर्ट में सुनवाई की जिम्मेदारी संबंधित जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीजेएम की होगी. इस संंबध में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मनीष कुमार ठाकुर ने आदेश जारी किया है.
जारी आदेश के मुताबिक, बस्तर संभाग के वर्चुअल कोर्ट का संचालन जगदलपुर में होगा, यहां सुकमा, दंतेवाड़ा समेत अन्य जिलों के चालान मामलों की सुनवाई की जाएगी. इसी तरह, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और अंबिकापुर में स्थापित वर्चुअल अदालत अपने-अपने संभागीय जिलों के मामलों की सुनवाई करेंगी.
इस व्यवस्था से वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी, अब उन्हें कोर्ट के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. ऑनलाइन प्रकिया से चालान की जानकारी, सुनवाई और भुगतान होने से समय की बचत के साथ-साथ कोर्ट पर बोझ भी कम पड़ेगा. वाहन चालकों को अपने चालान की जानकारी संबधित पोर्टल और एप पर सीधे मिल सकेगी. जिसके बाद वे वर्चुअल सुनवाई के माध्यम से मामले का निपटारा किया जा सकता है.
