अनोखी दुनिया: 105 शादियां कर फरार हुआ ठग, डूब रहा एक देश, 30 परतों में टैटू और 91 हजार का प्लास्टिक बैग!

नई दिल्ली: दुनिया हैरानी और हैरत से भरी हुई है। कभी कोई इंसान प्यार और रिश्तों के नाम पर ठगी करता है, तो कहीं एक पूरा देश अपने अस्तित्व को खोने की कगार पर है। कोई अपने शरीर को चलता-फिरता कैनवास बना देता है, तो फैशन ब्रांड्स प्लास्टिक जैसी चीजों को भी लक्ज़री बना देते हैं। आइए जानते हैं, ऐसी ही चार चौंकाने वाली कहानियां, जो इन दिनों दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।image_870x580_689adb08cf63d

1. 32 साल में 105 शादियां, फिर सामान लेकर फरार
एक शख्स ने 32 साल में 105 महिलाओं से शादी कर सिर्फ ठगी की। उसका नाम था, जियोवन्नी विग लियोटो, हालांकि ये उसका असली नाम था या नहीं, इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं है। वह महिलाओं से मिलते ही शादी का प्रस्ताव देता और जब महिला भरोसा कर अपना सारा सामान ट्रक में लोड करती, तो वह ट्रक समेत गायब हो जाता। अंत में एक महिला की सूझबूझ से वह पकड़ा गया और 34 साल की सजा सुनाई गई। यह मामला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स तक में दर्ज हो चुका है।falepiliunionsigningnov2023albanesefb_1754945749

2. एक देश जो धीरे-धीरे डूब रहा है: तुवालु का संकट
दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित तुवालु, एक छोटा सा द्वीपीय देश, ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से समुद्र में समा रहा है। समुद्र तल से केवल 2 मीटर की ऊंचाई पर स्थित तुवालु के दो द्वीप पहले ही डूब चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने तुवालु से एक संधि की है, जिसके तहत हर साल 2.5% आबादी को ऑस्ट्रेलिया में बसाया जाएगा। हालांकि, केवल 20% लोग ही माइग्रेट करना चाहते हैं, क्योंकि अधिकतर लोग आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं।a-little-while-back-i-posted-a-set-of-over-sixty-p_1754945771

3. 3300 घंटे टैटू पार्लर में बिताए, शरीर पर 30 परतों में टैटू
कनाडा के रेमी स्कोफील्ड ने रिकॉर्ड बनाने की चाह में अपने पूरे शरीर को टैटू से ढंक दिया। 2001 में शुरू हुई इस यात्रा में उन्होंने अब तक 3300 घंटे टैटू बनवाने में बिताए और लगभग 2.5 करोड़ रुपये खर्च किए। उनके शरीर पर टैटू की 30 परतें बन चुकी हैं, यहाँ तक कि संवेदनशील अंगों पर भी।ai-edit_1754945964

4. प्लास्टिक जैसी दिखने वाली थैली की कीमत 91 हजार!
फैशन ब्रांड Balenciaga ने हाल ही में एक नया बैग लॉन्च किया है, जो दिखने में साधारण प्लास्टिक थैली जैसा है, लेकिन इसकी कीमत 91,000 है। यह पॉलीएमाइड और डाइनिमा जैसे मजबूत मटेरियल से बना है और फोल्डेबल है। यह पहली बार नहीं है जब ब्रांड ने ऐसे अजीबोगरीब प्रोडक्ट लॉन्च किए हों। इससे पहले 61 हजार रुपये के वॉर्नआउट जूते भी लॉन्च किए जा चुके हैं।

लेखक के विषय में

More News

बिलासपुर:अर्सलान के पिता अब भी कह रहे मेरे बेटे की मौत डूबने से नहीं हुई...... पढ़े पूरी खबर 

राज्य

धोखाधड़ी का नया तरीका: ई-पैन कार्ड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने दी चेतावनी धोखाधड़ी का नया तरीका: ई-पैन कार्ड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने दी चेतावनी
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने नागरिकों को ई-पैन कार्ड डाउनलोड के नाम पर भेजे जा रहे फर्जी ई-मेल के प्रति...
चोरों का अजब खेल: 9 साल में 10वीं बार लूटी हलवाई की दुकान, पैसे नहीं, सिर्फ मिठाइयां चुराने आए चोर
अब शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं, 5 साल तक की कैद का प्रावधान, जाने किस राज्य में लागू हुआ कानून
रोमियो लेन नाइट क्लब केस: 25 मौतों में शामिल मैनेजर को गोवा पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
मलयालम स्टार को कोर्ट से मिली राहत: 2017 के यौन उत्पीड़न मामले में दिलीप बरी, 12 दिसंबर को बाकी आरोपियों पर फैसला