- Hindi News
- अंतर्राष्ट्रीय
- Kenya Plane Crash: नैरोबी में बड़ा विमान हादसा, एयर एम्बुलेंस क्रैश में 6 की मौत
Kenya Plane Crash: नैरोबी में बड़ा विमान हादसा, एयर एम्बुलेंस क्रैश में 6 की मौत
Kenya Plane Crash: नैरोबी में बड़ा विमान हादसा, एयर एम्बुलेंस क्रैश में 6 की मौत
केन्या की राजधानी नैरोबी में AMREF की एयर एम्बुलेंस क्रैश, हादसे में दो डॉक्टर, दो नर्स और दो स्थानीय लोगों की मौत। विमान एक घर पर गिरा।
नई दिल्ली: केन्या की राजधानी नैरोबी के पास गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ। AMREF फ्लाइंग डॉक्टर्स द्वारा संचालित एक एयर एम्बुलेंस म्विहोको इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में चार मेडिकल स्टाफ और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं।
क्या था हादसा?
यह हादसा स्थानीय समय अनुसार दोपहर 2:17 बजे (11:17 GMT) हुआ। जानकारी के अनुसार, Cessna Citation XLS एयरक्राफ्ट ने विल्सन एयरपोर्ट, नैरोबी से उड़ान भरी थी और इसका गंतव्य हरगेसा, सोमालिलैंड था। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी के चलते विमान म्विहोको क्षेत्र में एक आवासीय मकान पर जा गिरा।
मेडिकल टीम और स्थानीय लोग मारे गए
हादसे में विमान में सवार दो डॉक्टर और दो नर्सों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा जिस मकान पर विमान गिरा, वहां मौजूद दो स्थानीय लोगों की भी जान चली गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और रेस्क्यू टीमों को तत्काल मौके पर भेजा गया।
AMREF Flying Doctors ने हादसे की पुष्टि करते हुए गहरा दुख जताया है और कहा है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं केन्या सिविल एविएशन अथॉरिटी (KCAA) ने भी इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
