सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पिटाई करना पड़ा महंगा, पुलिस ने आरोपियों का मुंडन कर निकाला जुलूस

रायपुर/ राजधानी रायपुर में अपराधियों का दुस्साहस इस हद तक बढ़ चुका है कि अब वे खुलेआम एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का अपहरण करते हैं, उसकी बेरहमी से पिटाई करते हैं और फिर उसी की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं। यह चौंकाने वाली वारदात शहर के बोरियाकला क्षेत्र में स्थित रिद्धि सिद्धि लोटस पार्क अपार्टमेंट में घटित हुई है।

पीड़ित पंकज कुमार सिंह, जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, शनिवार रात लगभग 11:30 बजे अपने दोस्त के साथ अपार्टमेंट लौटे थे। गेट पर मौजूद अमन बंजारे नामक युवक और उसके छह साथी पहले से ही वहां मौजूद थे। अमन ने खुद को ‘रायपुर का डॉन’ बताते हुए नशे के लिए 500 रुपये की मांग की। पैसे देने से इनकार करने पर पंकज अपने फ्लैट की ओर लौट गए।

लेकिन कुछ ही देर में वही बदमाश पंकज के फ्लैट के दरवाजे पर आकर पत्थर बरसाने लगे। जैसे ही पंकज बाहर आए, आरोपियों ने उन्हें जबरन पकड़कर एक सुनसान जगह पर ले जाकर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। पिटाई इतनी बेरहम थी कि पंकज बेहोश हो गए। आरोपियों को लगा कि वे मर चुके हैं, और वे फरार हो गए।

Read More रायपुर में नशे के जाल पर पुलिस की बड़ी चोट: 80 लाख की हेरोइन के साथ गैंग बेनकाब

सुबह होश आने पर पंकज ने अपने पिता को कॉल कर पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद वे थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो मामला सीधे एसएसपी डॉ. उमेद सिंह तक पहुंचा। उन्होंने तत्काल एक्शन लिया और पुलिस टीमों को आरोपियों की धरपकड़ में लगाया।

Read More रायपुर में करणी सेना सड़कों पर, पुलिस कार्रवाई के खिलाफ महापंचायत, एसपी और टीआई पर कार्रवाई की मांग

कड़ी कार्रवाई के तहत पुलिस ने कुछ ही घंटों में सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं -

  • अमन बंजारे  20 वर्ष – मुजगहन थाना

  • राघव पटेल   20 वर्ष – कांकेर

  • साजन बंजारे 19 वर्ष  – तेलीबांधा

  • अनिल कुमार 19 वर्ष  – कांकेर

  • प्रियांशु चंद्र     20 वर्ष – कोरबा

  • दो नाबालिग – जिनके नाम गोपनीय है

थाने में जब आरोपियों को उनका ही वायरल वीडियो दिखाया गया, तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद सभी से सख्ती से पूछताछ की गई। फिर पुलिस ने आरोपियों का मुंडन कराकर, हाथ में डंडे लिए पुलिसकर्मियों के बीच जुलूस निकालते हुए शहर में घुमाया।

एसएसपी डॉ. उमेद सिंह ने कहा, जो भी अपराधी खुद को डॉन समझते हैं, उन्हें अब ये समझ लेना चाहिए कि रायपुर पुलिस कानून का शासन स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वाले अब कैमरे के पीछे नहीं, सलाखों के पीछे होंगे।

लेखक के विषय में

More News

छत्तीसगढ़ में GST की बड़ी कार्रवाई: तीन जिलों के कोलवाशरी कारोबारियों में मचा हड़कंप 

राज्य

जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....  जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....
देवरिया। प्‍लॉट की खरीद-बिक्री में जालसाजी के मामले में रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को जिला कारागार के हाई सिक्योरिटी बैरक...
दिल्ली HC का बड़ा फैसला: गावस्कर की तस्वीर और नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले URLs हटाने के लिए कंपनियों को निर्देश
यात्रियों की परेशानी पर DGCA ने दिखाई सख्ती, इंडिगो ऑपरेशन टीम के चार अधिकारी सस्पेंड
कफ सीरप काले कारोबार पर ED का बड़ा शिकंजा: यूपी–झारखंड–गुजरात में धड़ाधड़ छापे
जबलपुर में स्कूल शिक्षा विभाग में घोटाले का खुलासा: अकाउंटेंट ने फर्जी शिक्षकों के नाम पर उड़ाए करोड़ों, रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आई सच्चाई