बालोद मेला में सनसनीखेज हमला: कांग्रेस पार्षद सहित दो घायल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

बालोद: डंडीलहोरा क्षेत्र में सोमवार को आयोजित मेले के दौरान एक सनसनीखेज घटना सामने आई। मेला घूमने आए डंडीलहोरा वार्ड क्रमांक 16 के कांग्रेस पार्षद पवेंद्र कोडप्पा और एक अन्य व्यक्ति पर अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में दोनों घायलों को पेट, गर्दन और सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

हमले की घटना और माहौल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेला देखने आए छह युवकों और दूसरे ग्रुप के युवकों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। विवाद बढ़ने पर अज्ञात युवकों ने भीड़भाड़ वाले मेले में चाकू निकालकर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से मेला स्थल पर अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

पुलिस कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

Read More छात्रों की सुरक्षा पर सवाल, पीएम श्री स्कूल में आवारा कुत्तों के हमले से दो शिक्षिकाएं और छात्र घायल, हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को जारी किया नोटिस

कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था
इस घटना के बाद डंडीलहोरा क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। घटना ने सार्वजनिक आयोजनों में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Read More रायपुर सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों का धरना, जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप

लेखक के विषय में

मनीशंकर पांडेय Picture

मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।

More News

तेज रफ्तार बनी मौत का कारण: बाइक रेसिंग के दौरान नाले में गिरा नाबालिग, मौके पर गई जान

राज्य