- Hindi News
- अपराध
- जिले में नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान: बीयर बम को डिफ्यूज करने सुरक्षाबलों को मिली ब...
जिले में नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान: बीयर बम को डिफ्यूज करने सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता
रायपुर । बीजापुर नक्सलियों के नापाक मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए सुरक्षाबलों ने अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त अभियान छेड़ रखा है। इस व्यापक ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को लगातार महत्वपूर्ण सफलताएं मिल रही हैं। खास तौर पर कर्रेगुट्टा के घने जंगलों में केंद्रित इस अभियान में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर दबाव बढ़ा दिया है और उन्हें रणनीति के साथ बड़ा झटका देने में कामयाबी हासिल की है।
इस विशाल अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF), कोबरा (CoBRA) और ग्रेहाउंड फोर्स के हजारों जवान दिन-रात एक कर जंगल की खाक छान रहे हैं। ऑपरेशन की पल-पल की निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है; ड्रोन और सैटेलाइट के माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में चल रही गतिविधियों की सटीक जानकारी मुख्यालय तक पहुंचाई जा रही है, जिससे जवानों को रणनीति बनाने में मदद मिल रही है।
इस दौरान जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कई खतरनाक मोर्चों पर नक्सलियों को बैकफुट पर धकेला है। सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा छिपाए गए बीयर बम सहित भारी मात्रा में अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह ऑपरेशन फिलहाल इलाके में पूरे दमखम के साथ जारी है और जवान पूरी सतर्कता के साथ जंगल के चप्पे-चप्पे को खंगाल रहे हैं। सुरक्षाबलों ने जमीन के भीतर छिपाए गए कई इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) और बमों को भी ढूंढ निकाला है, जिससे क्षेत्र में किसी बड़ी अनहोनी या आतंकी घटना को टाल दिया गया है। सुरक्षाबलों का यह दृढ़ संकल्प है कि इस इलाके को नक्सली खतरे से पूरी तरह मुक्त कराकर ही दम लेंगे।
