- Hindi News
- अपराध
- शिवनाथ नदी पर रेत माफिया का आतंक: गोलीबारी से दहला पूरा इलाका,युवक घायल, ग्रामीणों ने पुलिस को घेरा
शिवनाथ नदी पर रेत माफिया का आतंक: गोलीबारी से दहला पूरा इलाका,युवक घायल, ग्रामीणों ने पुलिस को घेरा
दुर्ग। शिवनाथ नदी के तट पर स्थित ग्राम मोहड़ बुधवार को गोलियों की आवाज़ से दहल उठा। यहां बेखौफ रेत की अवैध तस्करी की जा रही थी। देर शाम इसकी सूचना पाकर कुछ युवक घाट पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि जेसीबी और डंपर से धड़ल्ले से रेत निकाली जा रही है। जब इन युवकों ने इस अवैध गतिविधि का विरोध किया, तो रेत निकालने वाले गिरोह ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने कट्टे से फायरिंग कर दी, जिसकी एक गोली गांव के ही एक युवक के गले को छूकर निकल गई। युवक घायल हो गया, जिसके बाद गोली चलाने वाला और उसके गुर्गे मौके से फरार हो गए। हालांकि, ग्रामीणों ने जेसीबी और डंपर चालकों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
बताया गया कि गांव के रोशन मंडावी के गले को छूकर गोली निकली है, जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पहुंची पुलिस ने दो युवकों को अपनी गाड़ी में बैठा लिया और थाने ले जाने लगी, तो ग्रामीणों ने पुलिस की जीप को घेर लिया। पूरा गांव इकट्ठा हो गया। उनकी मांग थी कि गोली चलाने वाले को यहां लाया जाए। रेत निकालने वाले और उन लड़कों को गांव में लाने की मांग पर गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया।
पुलिस जीप के सामने लेटी घायल की मां, ग्रामीणों का 'पार्षद' पर गंभीर आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस युवक को गोली लगी है, उसकी मां पुलिस की जीप के सामने ही लेट गईं, जिससे तनाव और बढ़ गया। गांव में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस अवैध रेत खनन में स्थानीय पार्षद भी संलिप्त है। उनका यह भी कहना था कि पार्षद को भी पुलिस ने गाड़ी में बैठाया था। देर रात तक ग्रामीणों का हंगामा जारी रहा। पुलिस रातभर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे और मानने को तैयार नहीं हुए।
