- Hindi News
- अपराध
- Raipur News: भारतमाला परियोजना मुआवजा घोटाले में बड़ी कार्रवाई, EOW ने 6 को किया गिरफ्तार
Raipur News: भारतमाला परियोजना मुआवजा घोटाले में बड़ी कार्रवाई, EOW ने 6 को किया गिरफ्तार
Raipur News: भारतमाला परियोजना मुआवजा घोटाले में बड़ी कार्रवाई, EOW ने 6 को किया गिरफ्तार
रायपुर में भारतमाला परियोजना के तहत 48 करोड़ के मुआवजा घोटाले का खुलासा। EOW ने जल संसाधन विभाग के दो अधिकारियों सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। फर्जी बटांकन और भूमि रिपोर्ट से राज्य को भारी नुकसान। जांच जारी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतमाला सड़क परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण में मुआवजे के वितरण में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने इस मामले में बुधवार को जल संसाधन विभाग के दो लोक सेवकों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घोटाले से राज्य सरकार को 48 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक हानि हुई है और जांच के दौरान यह राशि और बढ़ने की संभावना है।
जल संसाधन विभाग में अमीन के पद पर पदस्थ लोकसेवक गोपाल राम वर्मा (से.नि.), नरेन्द्र कुमार नायक समेत 4 अन्य व्यक्ति खेमराज कोसले, पुनुराम देशलहरे, भोजराम साहू एवं कुंदन बघेल को गिरफ्तार कर रायपुर विशेष न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ EOW ACB ने धारा-7 सी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के साथ ही धारा-467, 468, 471, 420, 120 बी के तहत कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक, आरोपी खेमराज कोसले पूर्व जिला पंचायत सदस्य और अभनपुर जनपद अध्यक्ष रह चुका है. आरोपी कुंदल बघेल दस सालों तक नगर पंचायत अभनपुर के अध्यक्ष थे. आरोपी पुनुराम देशलहरे नायकबांधा का पूर्व सरपंच है.
जांच में पाया गया कि जल संसाधन विभाग के दो अधिकारियों ने पूर्व में अधिग्रहित की गई भूमि के बारे में गलत रिपोर्ट प्रस्तुत किया था. 4 अन्य व्यक्तियों ने फरार चल रहे राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर खाता विभाजन (बटांकन) प्रकिया एवं अन्य राजस्व प्रक्रियाओं में फर्जीवाड़ा किया था और किसानों से उसकी एवज में भारी मात्रा में कमीशन लिया था. इस मामले में जांच जारी है.
