Raipur News: भारतमाला परियोजना मुआवजा घोटाले में बड़ी कार्रवाई, EOW ने 6 को किया गिरफ्तार

Raipur News: भारतमाला परियोजना मुआवजा घोटाले में बड़ी कार्रवाई, EOW ने 6 को किया गिरफ्तार

रायपुर में भारतमाला परियोजना के तहत 48 करोड़ के मुआवजा घोटाले का खुलासा। EOW ने जल संसाधन विभाग के दो अधिकारियों सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। फर्जी बटांकन और भूमि रिपोर्ट से राज्य को भारी नुकसान। जांच जारी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतमाला सड़क परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण में मुआवजे के वितरण में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने इस मामले में बुधवार को जल संसाधन विभाग के दो लोक सेवकों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घोटाले से राज्य सरकार को 48 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक हानि हुई है और जांच के दौरान यह राशि और बढ़ने की संभावना है।

जल संसाधन विभाग में अमीन के पद पर पदस्थ लोकसेवक गोपाल राम वर्मा (से.नि.), नरेन्द्र कुमार नायक समेत 4 अन्य व्यक्ति खेमराज कोसले, पुनुराम देशलहरे, भोजराम साहू एवं कुंदन बघेल को गिरफ्तार कर रायपुर विशेष न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ EOW ACB ने धारा-7 सी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के साथ ही धारा-467, 468, 471, 420, 120 बी के तहत कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक, आरोपी खेमराज कोसले पूर्व जिला पंचायत सदस्य और अभनपुर जनपद अध्यक्ष रह चुका है. आरोपी कुंदल बघेल दस सालों तक नगर पंचायत अभनपुर के अध्यक्ष थे. आरोपी पुनुराम देशलहरे नायकबांधा का पूर्व सरपंच है.

जांच में पाया गया कि जल संसाधन विभाग के दो अधिकारियों ने पूर्व में अधिग्रहित की गई भूमि के बारे में गलत रिपोर्ट प्रस्तुत किया था. 4 अन्य व्यक्तियों ने फरार चल रहे राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर खाता विभाजन (बटांकन) प्रकिया एवं अन्य राजस्व प्रक्रियाओं में फर्जीवाड़ा किया था और किसानों से उसकी एवज में भारी मात्रा में कमीशन लिया था. इस मामले में जांच जारी है.

Read More छुईखदान में जनआक्रोश: सीमेंट प्लांट के खिलाफ 39 गांवों का उग्र आंदोलन, पुलिस का लाठीचार्ज

लेखक के विषय में

More News

छत्तीसगढ़ में GST की बड़ी कार्रवाई: तीन जिलों के कोलवाशरी कारोबारियों में मचा हड़कंप 

राज्य

जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....  जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....
देवरिया। प्‍लॉट की खरीद-बिक्री में जालसाजी के मामले में रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को जिला कारागार के हाई सिक्योरिटी बैरक...
दिल्ली HC का बड़ा फैसला: गावस्कर की तस्वीर और नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले URLs हटाने के लिए कंपनियों को निर्देश
यात्रियों की परेशानी पर DGCA ने दिखाई सख्ती, इंडिगो ऑपरेशन टीम के चार अधिकारी सस्पेंड
कफ सीरप काले कारोबार पर ED का बड़ा शिकंजा: यूपी–झारखंड–गुजरात में धड़ाधड़ छापे
जबलपुर में स्कूल शिक्षा विभाग में घोटाले का खुलासा: अकाउंटेंट ने फर्जी शिक्षकों के नाम पर उड़ाए करोड़ों, रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आई सच्चाई