- Hindi News
- अपराध
- शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी: रायपुर के डॉक्टर से डेढ़ करोड़ की ठगी, एक ही परिवार के चार लोग आरोपी
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी: रायपुर के डॉक्टर से डेढ़ करोड़ की ठगी, एक ही परिवार के चार लोग आरोपी
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी: रायपुर के डॉक्टर से डेढ़ करोड़ की ठगी, एक ही परिवार के चार लोग आरोपी
रायपुर में डॉक्टर से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर डेढ़ करोड़ की ठगी। शंकर नगर निवासी डॉ. बालाकृष्णा की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज।
रायपुर: राजधानी रायपुर में ठगी के मामलों में लगातार इज़ाफा हो रहा है। कभी बैंकिंग सुधार के नाम पर तो कभी ऑनलाइन निवेश और शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर लोग ठगे जा रहे हैं। ताजा मामला रायपुर के शंकर नगर इलाके से सामने आया है, जहां एक प्रतिष्ठित डॉक्टर से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की गई है।
पीड़ित डॉ. बालाकृष्णा ने रायपुर के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि उन्हें शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा दिलाने का वादा कर एक ही परिवार के चार सदस्यों ने उनसे भारी रकम उधार ली थी, लेकिन बाद में पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत के आधार पर चार आरोपियों मनोज चावला, खुशबू चावला, चेतन चावला और नैना चावला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने डॉक्टर से भरोसे में लेकर एक व्यवस्थित तरीके से निवेश का झांसा दिया और एक बड़ी रकम हड़प ली। जब डॉक्टर ने अपनी उधार दी गई राशि वापस मांगी तो आरोपी मुकर गए और बातचीत से बचने लगे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेने की तैयारी की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के निवेश के प्रस्ताव पर पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही विश्वास करें और आवश्यकता होने पर पहले कानूनी सलाह जरूर लें।
