- Hindi News
- अपराध
- रायपुर में धर्मांतरण के आरोप पर बवाल: कुकुरबेडा में प्रार्थना सभा को लेकर हंगामा, हिंदू संगठन ने किय...
रायपुर में धर्मांतरण के आरोप पर बवाल: कुकुरबेडा में प्रार्थना सभा को लेकर हंगामा, हिंदू संगठन ने किया विरोध, तीन थानों की फोर्स मौके पर तैनात
रायपुर में धर्मांतरण के आरोप पर बवाल: कुकुरबेडा में प्रार्थना सभा को लेकर हंगामा, हिंदू संगठन ने किया विरोध, तीन थानों की फोर्स मौके पर तैनात
रायपुर के कुकुरबेडा में प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण के आरोपों को लेकर हंगामा हुआ। हिंदू संगठनों ने विरोध किया, तीन थानों की फोर्स तैनात।
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर विवाद बढ़ गया है। आज सुबह, सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुरबेडा, वीर सावरकर प्रखंड में एक प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण के आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है। आरोप है कि सभा के माध्यम से लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था और हिंदू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की गईं है।
मसीही समाज के सदस्यों और हिंदू संगठन के बीच हो रहे विवाद की जानकारी पुलिस अधिकारियों को मिली, तो मौके पर रायपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने तीन थानों की फोर्स को रवाना किया है। मौके पर खुद सीएसपी-एससपी रैंक के अधिकारी पहुंच रहे है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि क्षेत्र में अमन-चैन बहाल रहे।
