- Hindi News
- अपराध
- रतनपुर में पहली बार पकड़ा गया एमडीएमए का जखीरा! दिल्ली से बिलासपुर तक फैला था नशे का जाल
रतनपुर में पहली बार पकड़ा गया एमडीएमए का जखीरा! दिल्ली से बिलासपुर तक फैला था नशे का जाल

सफेद बलेनो कार से 60 हजार की एमडीएमए ड्रग्स बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार, NDPS एक्ट में भेजे गए जेल
रतनपुर (बिलासपुर)। छत्तीसगढ़ के धार्मिक शहर रतनपुर में पहली बार एमडीएमए जैसी खतरनाक और प्रतिबंधित नशीली दवा की तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय नशा गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो दिल्ली से बिलासपुर तक अपना नेटवर्क फैला रहे थे। आरोपियों के कब्जे से 6 ग्राम एमडीएमए, छह मोबाइल फोन और एक सफेद बलेनो कार जब्त की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत करीब 60 हजार रुपये आंकी गई है।
16 मई को रतनपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोरबा की ओर से आ रही एक सफेद बलेनो कार (CG 04 VU 1675) में नशीला पदार्थ लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए एक टीम गठित की और लिम्हा टोल प्लाजा में दबिश दी गई।
कार की तलाशी में मिला नशीला पदार्थ
पुलिस ने संदिग्ध कार को रोका और तलाशी ली। कार में सवार चार युवकों के कब्जे से सफेद पारदर्शी पन्नी और तीन प्लास्टिक कैप्सूल में भरा एमडीएमए ड्रग्स मिला। वजन करीब 6 ग्राम निकला। यह वही ड्रग है जिसे युवा पार्टी ड्रग के रूप में इस्तेमाल करते हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है—
1. नीतेश शर्मा (35), जयरामनगर, बिलासपुर
2. शुभम दत्त बाल्मिकी (27), द्वारका, दिल्ली
3. सुमित कुमार जाटव (29), रोहिणी, दिल्ली
4. राजू सिंह (32), अज्ञेय नगर, बिलासपुर (पूर्व में कोयला तस्करी के मामले में जेल जा चुका है)
NDPS एक्ट में केस दर्ज, जांच जारी
चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है। पुलिस अब इनके नेटवर्क और संभावित सप्लायर्स की तलाश में जुट गई है।
पहली बार रतनपुर में एमडीएमए की बरामदगी
यह पहली बार है जब रतनपुर थाना क्षेत्र में एमडीएमए ड्रग्स पकड़ी गई है। इससे स्पष्ट है कि अब छोटे शहर भी नशे के गिरोहों के निशाने पर हैं। पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।