- Hindi News
- अपराध
- रायपुर में फिल्मी स्टाइल में लूट: कारोबारी से हथियार की नोक पर 15 लाख रुपए ले उड़े नकाबपोश बदमाश
रायपुर में फिल्मी स्टाइल में लूट: कारोबारी से हथियार की नोक पर 15 लाख रुपए ले उड़े नकाबपोश बदमाश
रायपुर में फिल्मी स्टाइल में लूट: कारोबारी से हथियार की नोक पर 15 लाख रुपए ले उड़े नकाबपोश बदमाश
रायपुर में दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात, कारोबारी से हथियार की नोक पर 15 लाख रुपए लूट ले गए नकाबपोश बदमाश। पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पंडरी थाना क्षेत्र स्थित कांपा रेलवे फाटक के पास तीन नकाबपोश लुटेरों ने बोरवेल कारोबारी चिराग जैन से हथियार की नोंक पर 15 लाख रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देने वाले बदमाश बिना नंबर की बाइक पर सवार थे, जिस पर “BOSS” लिखा हुआ था।
जानकारी के अनुसार, कारोबारी जैन जैसे ही कांपा फाटक के पास पहुंचे, लुटेरे उनकी कार का पीछा करते हुए सुनसान स्थान पर जबरन घुस गए। एक लुटेरे ने गले पर हथियार तानते हुए धमकाया- चुपचाप बैठे रहो, वरना जान से मार देंगे और फिर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पंडरी थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। शहरभर के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और सभी सीमाओं पर सख्त नाकेबंदी कर दी गई है। स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों में इस वारदात के बाद डर और गुस्से का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि राजधानी में दिनदहाड़े इस तरह की वारदातें आखिर कैसे हो रही हैं और क्या अपराधियों को अब पुलिस का खौफ नहीं रहा? पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान के लिए टेक्निकल सर्विलांस के साथ-साथ मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
