- Hindi News
- अपराध
- लखीमपुर में पुलिस की बर्बरता: खाद मांग रहे मां-बेटे पर बरसाईं लाठियां, 4 घंटे में कृषि मंत्री का द...
लखीमपुर में पुलिस की बर्बरता: खाद मांग रहे मां-बेटे पर बरसाईं लाठियां, 4 घंटे में कृषि मंत्री का दावा फेल
लखीमपुर में पुलिस की बर्बरता: खाद मांग रहे मां-बेटे पर बरसाईं लाठियां, 4 घंटे में कृषि मंत्री का दावा फेल
लखीमपुर में खाद के लिए प्रदर्शन कर रहे मां-बेटे पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। घटना का वीडियो वायरल, विपक्ष ने योगी सरकार पर साधा निशाना।
लखीमपुर-खीरी: उत्तर प्रदेश में खाद को लेकर मारा-मारी चल रही है। खाद मांग रहे किसानों पर पुलिस लाठियां चटका रही है। ताजा मामला लखीमपुर जिले का है। जहां खाद के लिए प्रदर्शन कर रहे मां-बेटे पर पुलिस ने सरेआम लाठियां बरसाईं। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।
बता दें कि खाद के लिए पिटाई करने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सपा नेता आईपी सिंह ने शेयर किया है. वीडियो शेयर कर उन्होंने योगी सरकार पर करारा हमला बोला है. आईपी सिंह ने कहा, खाद मांगने पर किसानों के ऊपर बाबा जी की आत्मनिर्भर पुलिस लाठियां बरसा रही है. लखीमपुर ही नहीं सभी जिलों में खाद को लेकर कालाबाजारी जारी है और मारामारी मची हुई है. गरीबों परअंग्रेजों की भांति पुलिस लाठीचार्ज करती है. बेचारे गरीब किसान मजदूर लाचार हैं, किससे अपना दुःख दर्द साझा करें.
जानकारी के अनुसार यह घटना तब हुई, जब एक दिन पहले ही कृषि मंत्री ने जिले का दौरा किया था. इस लाठीचार्ज ने खाद वितरण व्यवस्था और प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. साथ ही भाजपा सरकार के दावों को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इस नाकामी को दबाने के लिए पुलिसिया सिस्टम ने बल का प्रयोग किया, जो कतई जायज नहीं है.
