- Hindi News
- अपराध
- धमतरी में रायपुर के 3 युवकों की हत्या: ढाबे में नशे में धुत बदमाशों ने चाकू से किया हमला, एक को 100
धमतरी में रायपुर के 3 युवकों की हत्या: ढाबे में नशे में धुत बदमाशों ने चाकू से किया हमला, एक को 100 मीटर दौड़ाकर मारा
धमतरी में रायपुर के 3 युवकों की हत्या: ढाबे में नशे में धुत बदमाशों ने चाकू से किया हमला, एक को 100 मीटर दौड़ाकर मारा
धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 3 दोस्तों का हत्या हुआ है। तीनों दोस्त रायपुर के रहने वाले थे। वे सभी सोमवार (11 अगस्त) की रात धमतरी घूमने निकले थे। तभी ग्राम भोयना के पास स्थित अन्नपूर्णा ढाबे में कुछ पूछने के लिए रुके। इस दौरान ढाबे में पहले से 6-7 लोग खाना खा रहे थे। तभी किसी बात को लेकर उनमें आपस में झगड़ा हुआ, पहले बहस हुई फिर मारपीट तक बात पहुँच गई। इस दौरान वहां पहुंचे तीन दोस्तों पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है। हमलावरों ने पहले एक दोस्त को 100 मीटर तक दौड़ाते हुए ले गए और उसके सीने पर चाकू से वार किया। सभी बदमाश नशे में धुत थे और ढाबे में गाली गलौज कर रहे थे, जो भी आता उसे मार रहे थे। इस दौरान 2 अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।
हमलावरों ने तीनों युवकों पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृतकों की पहचान सूरज तांडी और नितिन तांडी (दोनों संतोषी नगर निवासी) और आलोक ठाकुर (सेजबहार निवासी) के रूप में हुई है। तीनों दोस्त रायपुर के अलग-अलग इलाकों में रहते थे और घूमने के लिए धमतरी गए थे। आलोक पेटी ठेकेदार का काम करता था, जबकि सूरज और नितिन ड्राइवरी करते थे। जिस ढाबे में वारदात हुई वो सिहावा रोड पर स्थित है।
पुलिस जांच में सामने आया कि हमलावरों ने ढाबे में 300 रुपए का खाना खाया था, लेकिन बिल का भुगतान नहीं किया। बदमाश ढाबे में आने वालों से गाली-गलौच कर विवाद कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, रात में सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी जान चली गई थी। सभी 6 से ज्यादा हमलावरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।
