- Hindi News
- अपराध
- हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद, आखिरकार मंत्री विजय शाह पर FIR हुई दर्ज ...
हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद, आखिरकार मंत्री विजय शाह पर FIR हुई दर्ज ...
मध्यप्रदेश/ मध्यप्रदेश की राजनीति में एक बड़ा भूचाल आ गया है! हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद, आखिरकार बुधवार देर रात 11 बजे मंत्री विजय शाह पर एफआईआर दर्ज हो गई है।इंदौर के मानपुर थाने में दर्ज इस एफआईआर में, मंत्री विजय शाह पर भारतीय न्याय संहिता यानी BNS की कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा कायम किया गया है। मंत्री विजय शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताया। बयान का वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ और हाईकोर्ट ने इस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए तीखी टिप्पणी की।
जबलपुर हाईकोर्ट की डबल बेंच ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा – ‘अगर आज एफआईआर दर्ज नहीं की गई, तो डीजीपी पर अवमानना की कार्रवाई तय है।’ कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि मंत्री का बयान भारत की एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाला है। मंत्री विजय शाह पर BNS की धारा 152 और 192 के तहत FIR दर्ज किए गए हैं, जिनमें समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाना और भारत की संप्रभुता को चुनौती देना शामिल है।"
अब सबकी निगाहें 15 मई की अगली सुनवाई पर टिकी हैं, जब यह मामला कोर्ट में फिर से उठाया जाएगा। क्या मंत्री विजय शाह को पार्टी का संरक्षण मिलेगा या कानूनी कार्रवाई अपने रास्ते पर चलेगी – इसका फैसला आने वाला वक्त करेगा।
