रायपुर के होटल में ड्रग्स पार्टी का खुलासा, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी, 500 के नोट पर कोकीन...

रायपुर के होटल में ड्रग्स पार्टी का खुलासा, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी, 500 के नोट पर कोकीन...

रायपुर के नामी होटल में ड्रग्स पार्टी का सनसनीखेज खुलासा, वायरल वीडियो में युवती को 500 के नोट पर कोकीन लेते देखा गया। पुलिस जांच में जुटी, नशे के नेटवर्क का पर्दाफाश शुरू।

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। गंज थाना क्षेत्र के एक नामी होटल में युवती के ड्रग्स लेने का वायरल वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। यह सिर्फ एक वायरल क्लिप नहीं, बल्कि राजधानी में पनप रहे नशे के खतरनाक नेटवर्क की एक डरावनी झलक है।

करीब ढाई मिनट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसने रायपुर पुलिस से लेकर आम नागरिकों तक, सबको सकते में डाल दिया है। वीडियो में एक युवती को होटल के कमरे के अंदर 500 के नोट पर सफेद पाउडर यानी कोकीन की लाइन बनाते और फिर उसे चाटते हुए साफतौर पर देखा जा सकता है। कैमरे की आंख ये पूरी करतूत रिकॉर्ड करती रही और शायद युवती को इसका कोई डर भी नहीं था। बताया जा रहा है कि यह वीडियो गंज थाना क्षेत्र के एक नामी होटल का है। हालांकि, पुलिस इस वायरल क्लिप की पुष्टि और लोकेशन को वेरिफाई करने में जुटी है।

सूत्रों की मानें तो ड्रग्स की इस सप्लाई चेन का नेटवर्क सिर्फ छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं है। पंजाब, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों से नशे की खेप राजधानी तक पहुंच रही है। इस जाल में सबसे पहले फंस रहे हैं शहर के युवा, जो पार्टी के नाम पर धीरे-धीरे लत के गिरफ्त में आ रहे हैं। वायरल हो रहा यह वीडियो सिर्फ एक इत्तेफाक नहीं, बल्कि संकेत है, उस गंभीर खतरे का जो रायपुर की नई पीढ़ी के सिर पर मंडरा रहा है।

Read More कागज़ पर सड़क, जमीन पर गड्ढे! ठेकेदार–विभाग की ‘जुगलबंदी’ ने 2 किमी सड़क को बना दिया दलदल

सवाल ये है कि होटल संचालक क्या अब इस नशे के खेल में शामिल हैं? पुलिस और प्रशासन की निगाहें क्यों चूक रही हैं? क्या अब रायपुर की पहचान नशे के नए ठिकाने के तौर पर बनने लगी है? फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी है।  

Read More शादी डॉट कॉम वेबसाइट पर दोस्ती का छल: रायपुर में महिला कॉन्स्टेबल से ठगी और ब्लैकमेलिंग

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य