रायपुर: GPS बंद होने पर ड्राइवर की बेल्ट से जमकर पिटाई, राहुल ट्रैवल्स के ड्राइवर ने दर्ज कराई FIR, गाली गलौज का भी आरोप

रायपुर: GPS बंद होने पर ड्राइवर की बेल्ट से जमकर पिटाई, राहुल ट्रैवल्स के ड्राइवर ने दर्ज कराई FIR, गाली गलौज का भी आरोप

रायपुर में राहुल ट्रैवल्स के ड्राइवर ने मालिक पर GPS बंद होने के कारण बेल्ट से पिटाई और गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

रायपुर: रायपुर में जीपीएस बंद होने पर एक ड्राइवर की मालिक ने बेल्ट से पिटाई कर दी हैं। इस मामले में एक ड्राइवर ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप है कि ड्राइवर के साथ गाली गलौज भी की गई है। यह पूरा मामला माना के राहुल ट्रैवल्स से जुड़ा है।

साहिल साहू नाम के युवक ने थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह राहुल ट्रैवल्स में ड्राइवर का काम करता है। 28 जून को रायपुर से सवारी लेकर अंबिकापुर गया था। 2 जुलाई को वह वापस लौटा। ऑफिस में साहिल यादव ने गाड़ी का जीपीएस क्यों बंद किए हो कहकर विवाद करना चालू कर दिया। इसके बाद उसने अश्लील गाली गलौज देनी शुरू कर दी।

आरोपी साहिल यादव ने ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी। फिर उसकी बेल्ट से पिटाई कर दी। जिससे कि ड्राइवर के हाथ गले और पीठ में चोंटे आई हैं। ड्राइवर का कहना है कि राहुल ट्रैवल्स में काम करने वाले अन्य लोगों ने इस पूरी घटना को देखा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस FIR दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

Read More रायपुर में रातों-रात फेरबदल: 9 निरीक्षकों का हुआ तबादला, 2 लाइन अटैच… देखें पूरी लिस्ट

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य