- Hindi News
- अपराध
- CG NEWS: अंबिकापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पुलिस ने शुरू की जांच
CG NEWS: अंबिकापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पुलिस ने शुरू की जांच
अंबिकापुर: अंबिकापुर के गांधीनगर इलाके में आज सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
मृतक की पहचान और परिजनों की आशंका
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान बबलू मंडल के रूप में हुई है, जो सुभाष नगर का निवासी था। लाश मिलने की खबर पाते ही परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। शव की हालत देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
CCTV फुटेज में नजर आए संदिग्ध
घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों का फुटेज सामने आया है, जिसमें मृतक को कुछ अज्ञात व्यक्तियों के साथ आते हुए देखा गया है। पुलिस इस फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान करने और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
पुलिस कार्रवाई और आगे की जांच
गांधीनगर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच पूरी गंभीरता के साथ चल रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों और संदिग्धों की पहचान स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटा रही है।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
