- Hindi News
- अपराध
- ‘महादेव ऐप’ के बाद अब छत्तीसगढ़ में ‘शिवा बुक’ बेटिंग ऐप का भंडाफोड़, 20 करोड़ का ट्रांजेक्शन, दुबई
‘महादेव ऐप’ के बाद अब छत्तीसगढ़ में ‘शिवा बुक’ बेटिंग ऐप का भंडाफोड़, 20 करोड़ का ट्रांजेक्शन, दुबई तक कनेक्शन, 6 गिरफ्तार
‘महादेव ऐप’ के बाद अब छत्तीसगढ़ में ‘शिवा बुक’ बेटिंग ऐप का भंडाफोड़, 20 करोड़ का ट्रांजेक्शन, दुबई तक कनेक्शन, 6 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ पुलिस ने ‘शिवा बुक’ बेटिंग ऐप का भंडाफोड़ कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, 20 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन और दुबई तक कनेक्शन का खुलासा।
खैरागढ़: छत्तीसगढ़ में महादेव बेटिंग ऐप के बाद अब शिवा बुक बेटिंग ऐप का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने राज्य के पांच जिलों से 'शिवा बुक’ बेटिंग ऐप के माध्यम से सट्टा लगाने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रुपये नकद और उनके बैंक खातों से 2.28 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। इस सट्टा ऐप के जरिए लगभग 20 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है, वहीं इसके दुबई तक जुड़े होने की भी जानकारी मिली है।
शिवा बुक ऐप का पर्दाफाश
खैरागढ़ SP लक्ष्य शर्मा ने शिवा बुक ऐप के पर्दाफाश की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 18 जून को छुईखदान थाने की टीम को जानकारी मिली थी की बाजार अतरिया निवासी गौसुद्दीन कुरैसी नथेला मंदिर के पास व्हाट्सप के माध्यम से जुआ सट्टा का खेल खेला जा रहा है. इस जानकारी के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और आरोपी गौसुद्दीन को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उसके पास से लाखों के क्रिकेट पर बेटिंग (सट्टा ) का डिजिटल सबूत मिला. इसकी जांच करने पर शिवा बुक ऐप के एजेंटों के बारे में खुलासा होता गया.
कई जगहों पर मारा छापा
खैरागढ़ जिला साइबर पुलिस ने कई जिलों में शिवा बुक बेटिंग ऐप से जुड़े आरोपियों के ठिकानों पर छापा मारा. इन आरोपियों पकड़ने के लिए पुलिस नागपुर में बैठे वेदप्रकाश के ठिकाने पर भी पहुंची, लेकिन रेड से पहले ही वह मौके से फरार हो चुका था. अब तक इन आरोपियों से जिला साइबर पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल, ब्रॉड बैंड, सिम, चेक बुक, ATM कार्ड, पासपोर्ट बरामद किए हैं.
इस मामले की जांच के दौरान आरोपियों द्वारा शिवा बुक ऐप के जरिए डिजिटल पेमेंट का भी खुलासा हुआ है. इस ऐप के जरिए करीब 20 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया है कि शिवा बुक बेटिंग ऐप चलाने के लिए जिस सर्वर का इस्तेमाल किया जा रहा था उसका उपयोग पहले भी कई बेटिंग ऐप कर चुके हैं. ऐसे में इसके तार महादेव ऐप से भी जोड़े जा रहे हैं. पुलिस इसकी जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसका कनेक्शन संदिग्ध लेनदेन में तो नहीं हो रहा था.
अन्य बेटिंग ऐप और शिवा बुक का सोर्स कोड एक
छत्तीसगढ़ में जिस तरह से अन्य सट्टा ऐप ब्लॉक किए गए हैं उसके बाद लोग अब शिवा बुक ऐप पर दांव लगा रहे हैं. जांच में यह भी सामने आया है कि अन्ना रेड्डी, लोटस, शिवनाथ और शिवा बुक जैसे बेटिंग ऐप एक ही सर्वर से चलते हैं. सभी ऐप एक ही सोर्स कोड पर काम करते हैं. एजेंसियों के मुताबिक यह नेटवर्क संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होकर हवाला जैसे लेनदेन में भी शामिल रहा है. खैरागढ़ पुलिस जब्त डेटा और बैंक डिटेल्स की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या शिवा बुक ऐप का नेटवर्क अन्ना रेड्डी या अन्य बेटिंग ऐप जैसे रैकेट से लिंक तो नहीं है.
6 आरोपी गिरफ्तार
6 आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रुपए नगदी और बैंक खातों में 2.28 लाख रुपए जब्त किए गए हैं. इसके अलावा 25 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 26 एटीएम कार्ड, 19 बैंक पासबुक और 14 चेकबुक भी मिले हैं. आरोपियों के पास से 8 आधार कार्ड, एक पासपोर्ट और सट्टे के हिसाब-किताब के दो रजिस्टर भी बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक इस नेटवर्क का मुख्य संचालक दुर्ग का रहने वाला है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. इस नेटवर्क में और भी लोगों की संलिप्तता की संभावना है, जिसका जल्द ही खुलासा हो सकता है.
