नवा रायपुर में भीषण सड़क हादसा: एक्टिवा सवार युवक की मौके पर मौत, टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक फरार

नवा रायपुर में भीषण सड़क हादसा: एक्टिवा सवार युवक की मौके पर मौत, टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक फरार

नवा रायपुर में रावतपुरा हॉस्पिटल के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन की टक्कर से एक्टिवा सवार युवक की मौके पर मौत। हादसे के बाद चालक फरार, पुलिस कर रही जांच।

रायपुर: राजधानी से सटे नवा रायपुर में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रावतपुरा हॉस्पिटल के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार छोटा हाथी (पिकअप वाहन) ने एक्टिवा सवार युवक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही अभनपुर थाना, 112 टीम और राखी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने एक्सीडेंट केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद छोटा हाथी वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। फिलहाल मृतक युवक की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस ने युवक के परिजनों से संपर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य