रायपुर में मसीह समाज की बड़ी रैली: धर्मांतरण के आरोपों के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोग, राजभवन को सौंपा जाएगा ज्ञापन

रायपुर: राजधानी रायपुर में आज मसीह समाज द्वारा एक बड़ी रैली निकाली गई। रैली का उद्देश्य हाल के दिनों में धर्मांतरण के आरोपों को लेकर हो रहे कथित झूठे प्रचार और समाज को बार-बार फंसाए जाने के खिलाफ विरोध जताना था। रैली की शुरुआत सुभाष स्टेडियम से हुई, जो गांधी मैदान तक पहुंची। गांधी मैदान में मसीह समाज की एक विशाल सभा आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में समुदाय के लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और धर्मगुरु शामिल हुए। 

सभा में वक्ताओं ने समाज के खिलाफ फैलाए जा रहे भ्रम और नफरत की निंदा की और सरकार से सुरक्षा की मांग की। सभा के बाद मसीह समाज का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन जाकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेगा। ज्ञापन में समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने, फर्जी आरोपों की जांच करवाने और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा की मांगें शामिल हैं।

क्या है मामला?
हाल के दिनों में बजरंग दल सहित कुछ संगठनों द्वारा मसीह समाज पर धर्मांतरण के आरोप लगाए जा रहे हैं। मसीह समाज का कहना है कि यह आरोप निराधार हैं और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति का हिस्सा हैं। रायपुर की यह रैली ना सिर्फ एक विरोध का प्रतीक है, बल्कि यह धार्मिक सहिष्णुता और सांप्रदायिक सौहार्द की मांग भी है। मसीह समाज ने शांतिपूर्ण ढंग से अपने अधिकारों की आवाज बुलंद की और सरकार से न्याय की अपील की।

Read More राष्ट्रीय जगत विजन के प्रधान संपादक ने दिल्ली में लोकसभा की कार्रवाई देखी

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य