- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- 15 अगस्त की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे SP की गाड़ी में लगा था उल्टा तिरंगा
15 अगस्त की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे SP की गाड़ी में लगा था उल्टा तिरंगा
कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एसपी सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर अजीत वसंत को उस वक्त असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब लोगों ने देखा कि एसपी की सरकारी गाड़ी में लगा तिरंगा उल्टा था। यह राष्ट्रीय ध्वज का सीधा अपमान है। इस लापरवाही से नाराज लोगों ने सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसकी जांच की मांग की है।
यह घटना तब हुई जब एसपी और कलेक्टर 15 अगस्त की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीडल ग्राउंड पहुंचे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने जब ध्यान दिया कि एसपी की गाड़ी में लगा तिरंगा उल्टा है, तो इसकी तस्वीरें खींचकर वायरल कर दीं। लोगों का कहना है कि यह एक गंभीर मामला है और किसी भी कीमत पर ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना को देश की गरिमा और सम्मान के साथ खिलवाड़ बताया है। हालांकि, इस मामले में अभी तक पुलिस या प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस घटना ने अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि एक जिम्मेदार अधिकारी की गाड़ी पर इस तरह की गलती होना लोगों को अखर रहा है।
