Road Accident: छत्तीसगढ़ में थामे नहीं थम रहा तेज रफ्तार का कहर, कार नदी में गिरने से बैंक कर्मचारी की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस…

"बेमेतरा में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित कार शिवनाथ नदी में गिरी, बैंक कर्मचारी की मौके पर मौत"

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवनाथ नदी पुल से कार गिरने से बैंक कर्मचारी अमित बघेल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ मे तेज रफ़्तार का कहर थामे नहीं थम रहा है। बेमेतरा में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर-जबलपुर पर स्थित शिवनाथ नदी पुल से कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. इस हादसे में कार में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही सिमगा थाना पुलिस और बेमेतरा पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद क्रेन के माध्यम से कार को नदी से बाहर निकाला गया.

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान- अमित बघेल, जबलपुर गौरीघाट (मध्यप्रदेश) निवासी के रूप में हुई है. अमित बघेल बेमेतरा बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत था. आज सुबह 8 बजे वह कार से राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजर रहा था. इसी दौरान पुल के पास उसकी कार अनियंत्रित हुई और नदी में गिर गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य