- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- शराब घोटाले में सौम्या चौरसिया फिर गिरफ्तार, अब जेल में कटेगी रातें प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप
शराब घोटाले में सौम्या चौरसिया फिर गिरफ्तार, अब जेल में कटेगी रातें प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े 3200 करोड़ के शराब घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। मनी लॉन्ड्रिंग के इस खेल में लंबी पूछताछ के बाद केंद्रीय एजेंसी ने साक्ष्यों के आधार पर यह कदम उठाया है। भ्रष्टाचार के इस दलदल में फंसी सौम्या को कल सुबह 11 बजे विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां ईडी उनकी रिमांड मांगेगी। सत्ता के गलियारों में सुपर सीएम कही जाने वाली यह अधिकारी पहले से ही कोयला घोटाले के आरोप में जेल की हवा खा चुकी हैं और अब शराब की जांच ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
सरकारी तंत्र का ऐसा इस्तेमाल कि खजाना खाली और जेबें भर गईं
प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने बताया कि पूछताछ में अवैध लेन देन और कमीशनखोरी के चौंकाने वाले सच सामने आए हैं। सरकारी सिस्टम का फायदा उठाकर शराब कारोबारियों से मोटी रकम वसूली गई और इस काली कमाई को सफेद करने का बड़ा जाल बुना गया। जांच के दौरान मिले दस्तावेजों ने यह साफ कर दिया है कि इस खेल के तार बहुत ऊपर तक जुड़े हुए हैं। एजेंसी को शक है कि इस घोटाले की रकम का एक बड़ा हिस्सा चुनाव और ऐशो आराम पर खर्च किया गया।
एक समय तूती बोलती थी आज सलाखों के पीछे
2008 बैच की अफसर सौम्या चौरसिया का रसूख ऐसा था कि बड़े-बड़े मंत्री उनके सामने हाथ बांधकर खड़े रहते थे। कोरबा के एक साधारण परिवार से निकलकर सत्ता के शिखर तक पहुँचने वाली सौम्या ने भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनते ही अपनी ताकत दिखाई थी। ट्रेनिंग के बाद बिलासपुर और दुर्ग में एसडीएम रहीं सौम्या धीरे-धीरे सरकार की सबसे भरोसेमंद चेहरा बन गईं। लेकिन 570 करोड़ का कोयला घोटाला हो या अब 3200 करोड़ का शराब कांड कानून का शिकंजा उन पर लगातार कसता जा रहा है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस गिरफ्तारी के बाद रायपुर से लेकर दिल्ली तक के सफेदपोश नेताओं की नींद उड़ गई है। जांच एजेंसी के पास मौजूद डायरियों और डिजिटल सबूतों में कई और रसूखदारों के नाम दर्ज हैं जिन पर आने वाले दिनों में गाज गिरना तय है। फिलहाल प्रशासनिक महकमे में सन्नाटा पसरा हुआ है और हर कोई अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में लगा है।
