- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- युक्तियुक्तकरण,4000 स्कूल होंगे बंद, 35 हजार पद खत्म
युक्तियुक्तकरण,4000 स्कूल होंगे बंद, 35 हजार पद खत्म
शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की पहल के बीच युक्तियुक्तकरण से बड़ा झटका,
रायपुर। एक ओर सरकार मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के जरिए स्कूलों की स्थिति सुधारने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किए गए युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया ने प्रदेशभर के हजारों स्कूलों और शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटका दी है। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक करीब 4000 स्कूल बंद किए जाने की योजना है। साथ ही 35 हजार शिक्षकों के पद खत्म हो सकते है।
विभाग का कहना है कि कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को पास के स्कूलों में मर्ज किया जाएगा। इससे न सिर्फ प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की संख्या घटेगी, बल्कि प्रधानपाठक के पद भी समाप्त हो जाएंगे। विभागीय अधिकारियों का तर्क है कि इससे संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा, लेकिन शिक्षक संगठनों ने इसे शिक्षा व्यवस्था पर कुठाराघात बताया है।
शिक्षकों की कमी पहले से बड़ी चुनौती
राज्य में पहले से ही 54000 से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं। अब युक्तियुक्तकरण के नाम पर 35 हजार और पद खत्म करने की तैयारी युवाओं के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है। टीचर्स एसोसिएशन का कहना है कि इससे नई भर्तियों पर भी ब्रेक लग जाएगा, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हजारों युवा निराश हैं।
छात्र संख्या में तेजी से गिरावट
शासकीय स्कूलों में छात्रों की संख्या लगातार घट रही है। कई जिलों में स्थिति यह है कि एक स्कूल में पांच से दस छात्र ही पढ़ रहे हैं। 2023-24 के आंकड़ों के अनुसार राज्य में करीब 1.75 लाख शिक्षक कार्यरत हैं। यदि पद खत्म हुए तो ना सिर्फ शिक्षकों की जिम्मेदारी बढ़ेगी, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा।
