- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- धार्मिक सभा या धर्मांतरण? बिलासपुर में 'प्रीति भवन' की प्रार्थना सभा पर विवाद, दो महिलाएं हिरासत में...
धार्मिक सभा या धर्मांतरण? बिलासपुर में 'प्रीति भवन' की प्रार्थना सभा पर विवाद, दो महिलाएं हिरासत में
धार्मिक सभा या धर्मांतरण? बिलासपुर में 'प्रीति भवन' की प्रार्थना सभा पर विवाद, दो महिलाएं हिरासत में
बिलासपुर के 'प्रीति भवन' में प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण का आरोप, दो महिलाएं हिरासत में, पुलिस कर रही जांच।
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से धर्म परिवर्तन से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। यह पूरा विवाद एक प्रार्थना सभा से जुड़ा है, जो 27 जुलाई को सरकंडा थाना क्षेत्र के इमलीभाठा जोगी आवास स्थित ‘प्रीति भवन’ में आयोजित की गई थी। इस सभा को लेकर हिंदू संगठनों ने धर्मांतरण के प्रयास का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया और मामले में दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है।
बिलासपुर ज़िले के सरकंडा थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन से जुड़ा नया विवाद खड़ा हो गया है। रविवार 27 जुलाई की शाम, बंधवापारा इमलीभाठा इलाके में स्थित 'प्रीति भवन' में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था, जिसे दो महिलाओं रूखमी गेंदले और पूनम साहू ने मिलकर आयोजित किया। सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने बच्चों के साथ पहुंची थीं।
आरोप है कि इस सभा में हिंदू महिलाओं को धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन दिए जा रहे थे। जैसे ही इसकी भनक हिंदू संगठनों को लगी, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर विरोध दर्ज कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि सभा के जरिए ईसाई धर्म को प्रचारित कर हिंदुओं का ब्रेनवॉश किया जा रहा था।
विवाद बढ़ता देख मौके पर सरकंडा थाना पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने फिलहाल दो महिलाओं को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। टीआई निलेश पांडेय के मुताबिक मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है, जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
