- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- रायपुर ब्रेकिंग: कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह लाया गया रायपुर, आज कोर्ट में पेशी
रायपुर ब्रेकिंग: कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह लाया गया रायपुर, आज कोर्ट में पेशी
रायपुर: कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। झारखंड जेल में बंद मयंक सिंह को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रायपुर लाया गया है। झारखंड पुलिस की विशेष टीम उसे ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लेकर पहुंची।
मयंक सिंह का नाम रायपुर स्थित पीआरए ग्रुप के दफ्तर के सामने हुए सनसनीखेज शूटआउट मामले से जुड़ा हुआ है। इस घटना के बाद से ही वह पुलिस की रडार पर था।
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा कारणों से पूरे ऑपरेशन को गोपनीय रखा गया था। रायपुर पहुंचते ही पुलिस ने उसे विशेष निगरानी में लिया है और आज ही उसे संबंधित न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस अब मयंक सिंह से शूटआउट मामले के अलावा उसके नेटवर्क, सहयोगियों और अन्य आपराधिक गतिविधियों को लेकर पूछताछ कर सकती है। इस गिरफ्तारी को राजधानी में संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। मामले पर आगे की जांच जारी है और पुलिस की ओर से जल्द ही आधिकारिक बयान जारी किए जाने की संभावना है।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
