- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित सामग्री की होगी गुणवत्ता जांच, 15 दिन में मांगी गई रिपोर्ट
आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित सामग्री की होगी गुणवत्ता जांच, 15 दिन में मांगी गई रिपोर्ट
सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए जिलों को पोषण सामग्री की जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।
रायपुर / छत्तीसगढ़ सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित की जा रही सामग्री की गुणवत्ता को लेकर सख्ती दिखाई है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने राज्यभर के सभी जिलों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को दी जाने वाली पोषण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की जाए।
विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह जांच 15 दिनों के भीतर पूरी की जाए और संबंधित जिलों से इसकी रिपोर्ट अनिवार्य रूप से मांगी गई है। जांच के दौरान वितरित की जा रही खाद्य सामग्री जैसे चना, मूंगफली, दलिया, तेल, गुड़ और रेडी-टू-ईट उत्पादों की गुणवत्ता, पैकेजिंग और भंडारण की स्थिति को प्राथमिकता से जांचा जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, कुछ जिलों से घटिया गुणवत्ता की शिकायतें मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। सरकार का कहना है कि बच्चों और माताओं को उच्च गुणवत्ता वाला पोषण देना उसकी प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
