- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर के नए निगम कमिश्नर बने प्रकाश सर्वे: पद संभालते ही बोले बिलासपुर को स्वच्छता में नंबर 1 बना...
बिलासपुर के नए निगम कमिश्नर बने प्रकाश सर्वे: पद संभालते ही बोले बिलासपुर को स्वच्छता में नंबर 1 बनाना लक्ष्य
बिलासपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रकाश कुमार सर्वे ने सोमवार को नगर पालिक निगम के नए कमिश्नर और स्मार्ट सिटी के एमडी के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। दफ्तर पहुंचते ही उन्होंने कामकाज संभाला और निगम के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर में चल रहे विकास कार्यों का हिसाब-किताब लिया। निवर्तमान प्रभारी कमिश्नर खजांची कुम्हार ने उन्हें पदभार सौंपा। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नए कमिश्नर ने साफ कर दिया कि उनकी पहली प्राथमिकता सरकारी योजनाओं को समय पर पूरा कर जनता तक उनका लाभ पहुंचाना है।
देश में दूसरे नंबर पर है शहर अब पहले की बारी
कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में बिलासपुर ने पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल कर शहर का मान बढ़ाया है। अब हमारा पूरा जोर इसे पहले नंबर पर लाने का होगा। उन्होंने कहा कि सफाई का काम रोज होने वाली प्रक्रिया है जिसे पूरी ताकत और जनता के सहयोग से किया जाएगा। शहरवासियों को बिजली पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं बिना किसी रुकावट के मिलती रहें इसके लिए पूरी टीम मिलकर काम करेगी।
अरपा मैया को प्रदूषण से बचाना बड़ी चुनौती
शहर की जीवन रेखा मानी जाने वाली अरपा नदी को लेकर भी नए कमिश्नर गंभीर दिखे। प्रकाश कुमार सर्वे ने बताया कि अरपा उत्थान और तट संवर्धन योजना पर तेजी से काम किया जाएगा ताकि नदी को नई पहचान मिले और उसे गंदगी से बचाया जा सके। स्मार्ट सिटी के तहत जितने भी प्रोजेक्ट अभी अधूरे हैं उन्हें समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश अफसरों को दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बिलासपुर को बेहतर बनाने के लिए वे शहर के जागरूक नागरिकों से सुझाव भी लेंगे।
नए इलाकों में सुविधाओं का होगा विस्तार
निगम सीमा में हाल ही में जो नए क्षेत्र जोड़े गए हैं वहां के लोग अब भी विकास की बाट जोह रहे हैं। इस मुद्दे पर कमिश्नर ने कहा कि नए वार्डों में सुविधाएं पहुंचाना और वहां पक्की सड़कों व नालियों का जाल बिछाना उनकी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है।
अकेले नहीं टीम वर्क से बदलेंगे शहर की तस्वीर
प्रकाश कुमार सर्वे ने अपनी पहली ही मीटिंग में अधिकारियों को संदेश दे दिया है कि निगम का कोई भी काम अकेले नहीं हो सकता। उन्होंने टीम वर्क पर भरोसा जताते हुए कहा कि जब तक नगर निगम के कर्मचारी और शहर के लोग एक साथ नहीं जुड़ेंगे तब तक विकास अधूरा रहेगा। पुराने अधिकारियों से शहर की समस्याओं की जानकारी लेने के बाद उन्होंने तुरंत एक्शन मोड में आने के संकेत दिए हैं।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
