- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- पेंड्रा के राजशेखर पैरी को मिला अंतरिक्ष यात्रा का मौका, टाइटंस स्पेस इंडस्ट्रीज के पहले मिशन में हो...
पेंड्रा के राजशेखर पैरी को मिला अंतरिक्ष यात्रा का मौका, टाइटंस स्पेस इंडस्ट्रीज के पहले मिशन में होंगे शामिल
पेंड्रा के राजशेखर पैरी को मिला अंतरिक्ष यात्रा का मौका, टाइटंस स्पेस इंडस्ट्रीज के पहले मिशन में होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा निवासी राजशेखर पैरी को अमेरिका की टाइटंस स्पेस इंडस्ट्रीज के पहले अंतरिक्ष मिशन में शामिल होने का मौका मिला है। वे मिशन में रिसर्च और डेवलपमेंट की भूमिका निभाएंगे।
पेंड्रा: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा निवासी राजशेखर पैरी को अंतरिक्ष यात्रा का सुनहरा अवसर मिला है। अमेरिका की निजी अंतरिक्ष कंपनी टाइटंस स्पेस इंडस्ट्रीज ने अपने पहले मिशन के लिए भारतीय प्रतिनिधि के रूप में उन्हें चुना है। शुभांशु शुक्ला की सफल अंतरिक्ष यात्रा के बाद अब राजशेखर के चयन ने एक बार फिर अंतरिक्ष विज्ञान में भारत की भागीदारी को गौरवपूर्ण बना दिया है।
बचपन से साइंस में रुचि होने के चलते उन्होंने धीरे-धीरे देखना-समझना शुरू कर दिया कि आखिर स्पेस में कैसे जाया जा सकता है। उन्हें पता चला कि यूरोप में तरह-तरह के प्रोग्राम चलते हैं, जिसमें भाग लेकर सिलेक्ट होकर अंतरिक्ष में जाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने पोलैंड से एनालॉग स्पेस ट्रेनिंग ली। इसमें उन्होंने अंतरिक्ष में रहने-खाने, काम करने जैसी तमाम बातें सिखाई-समझाई गईं। अब मुझे टाइटंस स्पेस इंडस्ट्रीज की तरफ से स्पेस में जाने का मौका मिला है। इस मिशन में मेरा काम रिसर्च और डेवलेपमेंट से जुड़ा होगा। अंतरिक्ष में जाकर हमें पता लगाना है कि वहां कौन-कौन से एक्सपेरिमेंट किए जा सकते हैं। ना केवल उन्हें किया जा सकता है, बल्कि आगे और कैसे बढ़ाया जा सकता है।
