- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से लागू होगी नई आबकारी नीति, 67 नई शराब दुकानें खुलेंगी
छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से लागू होगी नई आबकारी नीति, 67 नई शराब दुकानें खुलेंगी
प्रीमियम शॉप को भी मिलेगी अनुमति, सालाना 12,500 करोड़ राजस्व का लक्ष्य
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने नई आबकारी नीति को 1 अप्रैल 2025 से लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत राज्य में 67 नई शराब दुकानें खोली जाएंगी, जिससे इनकी कुल संख्या बढ़कर 741 हो जाएगी। साथ ही, प्रीमियम शॉप के संचालन की भी अनुमति दी गई है। नई नीति से सरकार को सालाना 12,500 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने का अनुमान है।
चार राष्ट्रीय पर्वों पर रहेंगी बंद दुकानें
नई आबकारी नीति के अनुसार, शराब की दुकानें साल में चार राष्ट्रीय पर्वों पर बंद रहेंगी। इनमें 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) और 1 मई (मजदूर दिवस) शामिल हैं। इसका उद्देश्य शराब के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना है।
प्रीमियम शॉप से बढ़ेगी गुणवत्ता
राज्य सरकार ने प्रीमियम शॉप के संचालन को भी हरी झंडी दे दी है। इन दुकानों में उच्च गुणवत्ता वाली शराब उपलब्ध होगी, जिससे राजस्व में वृद्धि होने की उम्मीद है। साथ ही, इनके माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर की सेवा देने का लक्ष्य रखा गया है।
नए लाइसेंस जारी होंगे
आबकारी विभाग ने नई दुकानों के लिए लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन दुकानों के लिए पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया अपनाई जाएगी, ताकि राजस्व का अधिकतम लाभ मिल सके। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, नई नीति से अवैध शराब की बिक्री पर भी अंकुश लगेगा।
सरकार का दावा है कि नई दुकानें खुलने से आम जनता को बेहतर सुविधा मिलेगी। साथ ही, शराब की कालाबाजारी और नकली उत्पादों पर भी नियंत्रण होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे राज्य के आर्थिक विकास को
भी गति मिलेगी।
