- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर स्टेशन पर बड़ा हादसा: ट्रेन में चढ़ते समय फिसला युवक, सिर में गंभीर चोट
बिलासपुर स्टेशन पर बड़ा हादसा: ट्रेन में चढ़ते समय फिसला युवक, सिर में गंभीर चोट
बिलासपुर स्टेशन पर बड़ा हादसा: ट्रेन में चढ़ते समय फिसला युवक, सिर में गंभीर चोट
महाराष्ट्र से आया दंतैल हाथी कांकेर के पखांजूर इलाके में पहुंचा। खेतों में मिले पदचिन्ह के बाद वन विभाग ने अलर्ट जारी किया, बिजली सप्लाई बंद कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
बिलासपुर: बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान युवक अमरेंद्र प्रसाद का पैर फिसल गया और वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच जा गिरा। गिरने के कारण उसके सिर पर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और बिना देर किए घायल युवक को सिम्स अस्पताल पहुंचाया।
अमरेंद्र मूल रूप से मानिकपुर का निवासी है और अपने बयान में उसने बताया कि वह जल्दी में ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी ये हादसा हो गया। रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और यात्रियों से अपील की है कि चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश न करें। प्रशासन का कहना है कि थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। फ़िलहाल, अमरेंद्र का अस्पताल में इलाज जारी है और उसके परिजन बिलासपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।
