- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- IPS मनोज खिलारी बने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के नए एसपी, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
IPS मनोज खिलारी बने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के नए एसपी, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा निर्णय लेते हुए IPS मनोज कुमार खिलारी को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का नया पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया है। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा देर रात आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया। आदेश के अनुसार 2014 बैच के IPS अधिकारी मनोज खिलारी, जो वर्तमान में दूसरी वाहिनी बिलासपुर में कमांडेंट के पद पर पदस्थ थे, अब जिले की कानून-व्यवस्था की कमान संभालेंगे।
सेवानिवृत्ति के बाद हुई नई पदस्थापना
उल्लेखनीय है कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए थे। इसके बाद राज्य सरकार ने प्रशासनिक रिक्तता को देखते हुए नए एसपी की नियुक्ति की।
अनुभवी अधिकारी को मिली जिम्मेदारी
IPS मनोज खिलारी को एक अनुशासित और दक्ष पुलिस अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उनकी नियुक्ति से जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
देखें आदेश की कॉपी
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
