- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- नवा रायपुर में बन रही नई विधानसभा का काम अंतिम चरण में: सितम्बर 2025 तक हर हाल में पूर्ण करने के निर...
नवा रायपुर में बन रही नई विधानसभा का काम अंतिम चरण में: सितम्बर 2025 तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश
सीएम विष्णुदेव साय और स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने की उच्च स्तरीय समीक्षा, कहा- यह भवन बनेगा छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक गरिमा का प्रतीक
रायपुर। नवा रायपुर के सेक्टर-19 में छत्तीसगढ़ की नवीन विधानसभा का निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण में है। कुल 51 एकड़ में बन रही यह भव्य इमारत अब तक 95 फीसदी तैयार हो चुकी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री निवास में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सितम्बर 2025 तक कार्य हर हाल में पूर्ण किया जाए।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह भवन केवल एक संरचना नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक चेतना और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक होगा। इसकी भव्यता और आधुनिकता राज्य की नई पीढ़ी को प्रेरित करेगी।
तीन प्रमुख विंग में बंटा भवन, तेजी से हो रहा कार्य
नवीन विधानसभा भवन को तीन भागों—विधानसभा सचिवालय, विधानसभा सदन और सेंट्रल हॉल परिसर—में विभाजित किया गया है। दर्शक दीर्घा, मीडिया दीर्घा, सभागार, पुस्तकालय, वातानुकूलन, उद्यानिकी, जल-विद्युत आपूर्ति, साज-सज्जा जैसे सभी कार्यों में तेजी लाई गई है। सभी संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
सुरक्षा से लेकर पर्यावरण का भी पूरा ध्यान
भवन में फायर फाइटिंग सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, 300 किलोवॉट सोलर पैनल, अत्याधुनिक ऑडियो-वीडियो सिस्टम और 500 सीटों वाला ऑडिटोरियम स्थापित किया जा रहा है, जिससे यह परिसर पर्यावरण और सुरक्षा दोनों दृष्टिकोण से आदर्श उदाहरण बनेगा।
संस्कृति का भी मिलेगा सम्मान
परिसर में छत्तीसगढ़ की लोक-संस्कृति पर आधारित संग्रहालय भी बनाया जा रहा है। संस्कृति विभाग द्वारा तैयार किए जा रहे इस संग्रहालय में राज्य की विविध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया जाएगा।बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
