CG Naxalite Encounter: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़; एक नक्सली ढेर!

CG Naxalite Encounter: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़; एक नक्सली ढेर!

बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक नक्सली ढेर, ऑपरेशन देर रात से जारी।

बीजापुर। बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र नेशनल पार्क एरिया में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इसमें एक नक्सली ढेर हो गया है। बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। जानकारी के मुताबिक, घने जंगलों में यह मुठभेड़ देर रात से हो रही है। बताया जा रहा है कि, फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम जवानों की एक एक टीम जंगल में सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान जवान जब नेशनल पार्क एरिया की तरफ आगे बढे तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। फिलहाल देर रात से घने जंगल में गोलीबारी जारी है।

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य