बीजापुर: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

बीजापुर: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

बीजापुर के गंगालूर इलाके में DRG-एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में सुबह से चल रही मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, हथियार बरामद; सर्च ऑपरेशन जारी है।

बीजापुर। बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह से सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच संघर्ष जारी है। DRG और STF की संयुक्त टीमें सूचना के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थीं। मुठभेड़ में अब तक एक नक्सली मारा गया है और उसके शव के साथ हथियार बरामद हुए हैं। अन्य नक्सलियों की तलाश जारी है, जबकि सर्च अभियान भी जारी है। 

दरअसल जिला बीजापुर के पश्चिमी डिवीजन क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की संयुंक्त टीमों के द्वारा सर्चिंग अभियान प्रारंभ किया गया था. अभियान के दौरान सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के बीच रुक-रुक कर लगातार मुठभेड़ जारी है. अब तक की सर्चिंग कार्यवाही में मुठभेड़ स्थल से 01 पुरुष माओवादी का शव हथियार सहित बरामद किया गया है.

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य