रायगढ़ में हाथियों ने धान सेंटर में मचाया उत्पात: 15 बोरी खाक, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

रायगढ़। रायगढ़ जिले के बंगुरसिया धान खरीदी केंद्र में हाथियों ने किसानों और केंद्र कर्मचारियों के लिए सच्चा संकट खड़ा कर दिया है। बीते दो दिनों में हाथियों के झुंड ने करीब 15 बोरी धान खा ली और कई अन्य बोरियों को फैलाकर बर्बाद कर दिया, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

रात के अंधेरे में घुसे हाथी
जानकारी के अनुसार, हाथियों का झुंड रात के अंधेरे में केंद्र परिसर में घुसा। खुले में रखी बोरियों को देखकर हाथी तुरंत केंद्र के भीतर चले गए और धान खाने लगे। इस घटना के दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि किसी जनहानि की सूचना नहीं है।elephent

सीसीटीवी और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
घटना केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। ग्रामीणों ने मोबाइल कैमरे से भी हाथियों के उत्पात को रिकॉर्ड किया। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि हाथी बेखौफ होकर धान की बोरियों को उठाते और बर्बाद करते दिख रहे हैं। ये क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और क्षेत्र में चिंता और गुस्सा दोनों को जन्म दे रही हैं।

Read More महामाया नगरी में कोल डिपो पर चलेगा बुलडोजर ? 25 किमी नियम दोहराया, तोखन साहू ने दिए जांच के संकेत.. कहा...25 किलोमीटर नियम का होगा पालन

सवाल उठी सुरक्षा व्यवस्था पर
किसानों और अधिकारियों का कहना है कि धान खरीदी केंद्रों की सुरक्षा और हाथियों से निपटने की रणनीति पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ऐसे में केंद्र प्रशासन को आपात प्रबंधन और हाथी-रोधी सुरक्षा इंतजाम करने की सख्त जरूरत है।

Read More कोर्ट परिसर को अखाड़ा बनाने वालों को झटका: हाई कोर्ट ने कहा कानून हाथ में लेना बर्दाश्त नहीं

लेखक के विषय में

मनीशंकर पांडेय Picture

मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।

More News

तेज रफ्तार बनी मौत का कारण: बाइक रेसिंग के दौरान नाले में गिरा नाबालिग, मौके पर गई जान

राज्य