- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- रायगढ़ में हाथी ने मचाया जमकर उत्पात: घर तोड़ा, भैंस को मार डाला, एक बोरी धान खा गया, ग्रामीणों में
रायगढ़ में हाथी ने मचाया जमकर उत्पात: घर तोड़ा, भैंस को मार डाला, एक बोरी धान खा गया, ग्रामीणों में दहशत
रायगढ़ में हाथी ने मचाया जमकर उत्पात: घर तोड़ा, भैंस को मार डाला, एक बोरी धान खा गया, ग्रामीणों में दहशत
रायगढ़ में हाथी ने घर तोड़ा, भैंस को मारा और एक बोरी धान खा गया। जंगल से बस्ती में घुसे हाथी की वजह से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने सतर्कता बढ़ाई।
रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक हाथी ने भारी उत्पात मचाया है। 18 जुलाई की रात सिथरा गांव में हाथी ने प्रहलाद राठिया के कच्चे घर की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गाय कोठे में बंधी भैंस पर हमला कर उसे मार दिया। यह घटना छाल रेंज क्षेत्र की है। हाथी ने घर में रखी एक बोरी धान भी खा ली और उसे इधर-उधर फैला दिया। इसके बाद वह रात में वापस जंगल की ओर चला गया। सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन करने में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि हाथी जंगल से निकलकर खाने की तलाश में बस्ती तक पहुंच गया था। जहां रहने वाला ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने जमकर हल्ला किया। जिससे हाथी वहां से निकलकर गांव के ही राठिया के घर घुस गया था। वन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के जंगल में 136 हाथियों की मौजूदगी है। जिसमें धरमजयगढ़ में 88 हाथी और रायगढ़ वन मंडल में 48 हाथी हैं। इसमें सबसे अधिक हाथी बाकारूमा रेंज के तेजपुर में 25, छाल रेंज के बेहरामार में 25, कापू रेंज के कुमा बीट में 13, रायगढ़ रेंज के कांटाझरिया बीट में 16, तमनार रेंज के हिंझर में 13, घरघोड़ा रेंज के कटंगडीह में 10 के अलावा अलग-अलग बीट के जंगल में हाथियों की मौजूदगी है।
रेंजर चंद्रविजय सिदार ने बताया कि छाल रेंज के सिथरा में हाथी ने एक कच्चे मकान की दीवार को तोड़ने के साथ ही एक मवेशी को मारा है। हाथी प्रभावित आसपास के सभी गांव में मुनादी कराई गई है। ग्रामीणों को सावधानी बरतने और अकेले जंगल नहीं जाने कहा गया है।
