CM विष्णुदेव साय ने दिखाई सख्ती, लापरवाह इंजीनियर पर गिरी गाज

जनता की शिकायतों पर मौके पर पहुंचे CM साय ने इंजीनियर को लगाई फटकार, कहा – अब बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही।

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक निरीक्षण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग के सब इंजीनियर पर जमकर नाराज़गी जताई। खराब कार्यप्रणाली और लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री ने सब इंजीनियर को फटकार लगाते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा – “काम करो या सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो, गेट आउट।”

CM साय क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति और अन्य जनहित योजनाओं की समीक्षा के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें क्षेत्रमें पानी की समस्या और अधूरे कामों की शिकायत मिली। मौके पर मौजूद सब इंजीनियर से जब जवाब मांगा गया तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका, जिससे नाराज़ होकर मुख्यमंत्री ने यह कड़ी चेतावनी दी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि काम में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Read More बीजापुर में 12 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, इसमें 26 लाख के इनामी माओवादी भी शामिल

Views: 13

लेखक के विषय में

More News

इंग्लैंड में फोड़ा रिकॉर्ड 'शतकीय बम', धोनी को पछाड़कर बने भारत के नंबर-1 विकेटकीपर

राज्य