भोरमदेव मंदिर पहुंचे CM विष्णुदेव साय, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर किया कांवड़ियों का स्वागत, देखे वीडियो

भोरमदेव मंदिर पहुंचे CM विष्णुदेव साय, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर किया कांवड़ियों का स्वागत, देखे वीडियो

सावन के तीसरे सोमवार पर CM विष्णुदेव साय ने भोरमदेव मंदिर में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। भक्ति और श्रद्धा से गूंजा कवर्धा।

कवर्धा: सावन के पवित्र तीसरे सोमवार के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कवर्धा जिले के भोरमदेव मंदिर में श्रद्धालुओं का अभिनंदन करते हुए हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। अमरकंटक से पवित्र जल लेकर हजारों की संख्या में पहुंचे कांवड़ियों के इस पवित्र यात्रा को लेकर पूरे इलाके में भक्ति का माहौल देखने को मिला। इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और सांसद अरुण साव भी उपस्थित रहे।

यह लगातार दूसरा साल है, जब मुख्यमंत्री साय ने कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की। भोरमदेव मंदिर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए राज्य सरकार इस आयोजन को एक आध्यात्मिक उत्सव के रूप में बढ़ावा दे रही है। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा, “कांवड़ यात्रा हमारी आस्था और सनातन संस्कृति की पहचान है। श्रद्धालुओं की यह आस्था प्रदेश को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करती है।”

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य