- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़: फर्जी दस्तावेजों से सरकारी नौकरी पाने वाले 4 कर्मचारियों को शिक्षा विभाग ने किया बर्खास्त...
छत्तीसगढ़: फर्जी दस्तावेजों से सरकारी नौकरी पाने वाले 4 कर्मचारियों को शिक्षा विभाग ने किया बर्खास्त, नियुक्ति प्रक्रिया पर उठे सवाल
खैरागढ़। छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे सरकारी नौकरी हासिल करने के मामले में तीव्र कार्रवाई की है। जांच में दोषी पाए गए टीकमचंद साहू, फगेंद्र सिंहा, रजिया अहमद और अजहर अहमद को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
जाँच में सामने आया बड़ा खुलासा
विभागीय जांच में यह पता चला कि वर्ष 2021 में इन चारों की सहायक ग्रेड-3 और संबंधित पदों पर नियुक्ति जिन आदेशों के आधार पर हुई थी, वे अधिकारी रूप से जारी नहीं किए गए थे। दस्तावेजों की सत्यता की पड़ताल में पत्र क्रमांक और हस्ताक्षर विभागीय अभिलेखों से मेल नहीं खाए। मामले के खुलासे के बाद सभी कर्मचारियों से जवाब-तलब किया गया, लेकिन प्रस्तुत स्पष्टीकरण और दस्तावेज नियुक्ति को वैध साबित नहीं कर सके।
छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के तहत बर्खास्तगी
शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के तहत चारों कर्मचारियों को सेवा से पृथक करने का आदेश जारी किया। इस मामले ने विभागीय नियुक्ति प्रक्रिया की पारदर्शिता और सत्यापन व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
विभाग ने भरोसा दिलाया
विभाग ने कहा कि भविष्य में नियुक्तियों की जाँच प्रक्रिया और दस्तावेज़ सत्यापन को और मजबूत किया जाएगा ताकि ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
