- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- CG NEWS: आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों और बस्तर फाइटर्स की महिला जवानों ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा को ब...
CG NEWS: आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों और बस्तर फाइटर्स की महिला जवानों ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा को बांधी राखी, वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद
CG NEWS: आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों और बस्तर फाइटर्स की महिला जवानों ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा को बांधी राखी, वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद
दंतेवाड़ा में रक्षाबंधन पर आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों और बस्तर फाइटर्स की महिला जवानों ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा को राखी बांधी। जानें कार्यक्रम की खास बातें।
रायपुर: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जहां आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों और बस्तर फाइटर्स की महिला जवानों ने राज्य के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को राखी बांधकर भाई-बहन के रिश्ते की अनूठी मिसाल पेश की। मां दंतेश्वरी के दर्शन के बाद सर्किट हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप और बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
CM विष्णु देव साय ने रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा- ‘हर बहन का सम्मान और सुरक्षा मेरा अटूट संकल्प… छत्तीसगढ़ की सभी बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं. राखी का यह पावन धागा स्नेह, विश्वास और संरक्षण का प्रतीक है. आप सभी का स्नेह मुझे हर दिन और अधिक जिम्मेदार बनाता है. आपका आत्मसम्मान, आपकी सुरक्षा और स्वावलंबन यही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. आपका भाई विष्णु देव साय हर सुख-दुख में, हर मोड़ पर, आपके साथ है. रक्षाबंधन का यह पर्व आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है.’
