- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ दी जमानत, ईडी की जांच अब भी जारी
रायपुर / छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में बड़ी राहत की खबर सामने आई है। इस मामले में आरोपी बनाए गए अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को घोटाले से जुड़ी कानूनी प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है।
ज्ञात हो कि अनवर ढेबर, जो कि एक प्रभावशाली कारोबारी माने जाते हैं, और अरविंद सिंह, जो पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रहे हैं, दोनों पर राज्य में शराब की बिक्री और आपूर्ति से जुड़े करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले की जांच करते हुए कई अहम दस्तावेज और सबूत जुटाए थे, जिसके आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने दोनों आरोपियों को सशर्त जमानत दी है। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि मामले की सुनवाई और जांच प्रक्रिया में सहयोग देना दोनों की जिम्मेदारी होगी।
