छत्तीसगढ़ में सत्ता का गजब खेल, छत्तीसगढ़ में मंत्री पद से मुखिया बनने की जुगत, लक्ष्मी पुत्र को मिली सुपारी 

रायपुर छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की सियासत में इन दिनों एक नया खेल चर्चा का विषय बन गया है। एक अनुभवी मंत्री जी मुखिया बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए एक खास लक्ष्मी पुत्र को मैदान में उतार दिया है। कहा जा रहा है कि यह लक्ष्मी पुत्र ही अब मंत्री के पूरे विभाग को संभाल रहा है और करोड़ों के भुगतान भी बिना काम के सरकारी विभागों से ले लिए गए हैं।

 

सूत्रों की मानें तो इस पूरी योजना को बड़ी ही गोपनीयता के साथ अंजाम दिया जा रहा है। मुंबई के एक बंगले में इसकी नींव रखी गई जहां मंत्री जी आराम फरमाते हैं। चर्चा है कि इस लक्ष्मी पुत्र को मंत्री की हर कमजोरी पता है जिसका फायदा उठाकर वह अपनी टीम के साथ खेल कर रहा है। यह व्यापारी मंत्री को 'मुखिया साहब' कहकर ही बुलाता है और उसने मंत्री को सत्ता का 'मुखिया' बनाने का वादा भी किया है।

Read More CG News: सरकारी अस्पताल में जाम और जश्न! पेंड्रा CHC का वीडियो वायरल, CMHO ने जारी किया नोटिस

सुशासन की सरकार में इस मंत्री के विभाग की खूब चर्चा है। बिना काम के ही करोड़ों का भुगतान सरकारी विभागों से ले लिया गया। मंत्री जी इस 'लक्ष्मी पुत्र' के सामने नतमस्तक हो चुके हैं और उसे 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' दिखा दिए गए हैं। 'लक्ष्मी पुत्र' भी मंत्री को 'मुखिया' बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने को तैयार है।

Read More रायपुर में रातों-रात फेरबदल: 9 निरीक्षकों का हुआ तबादला, 2 लाइन अटैच… देखें पूरी लिस्ट

अब देखने वाली बात यह है कि 'मुखिया' बनने के इस नशे में कहीं मंत्री जी अपना मंत्री पद भी न गंवा दें। वैसे भी सुशासन की सत्ता में मंत्री बनने के लिए इन दिनों जबरदस्त मारामारी मची हुई है। चर्चा तो यह भी है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने का हल्ला भी इसी व्यापारी की टीम करवाती है। आजकल यह खिलाड़ी अपने खेल को अंजाम देने के लिए अक्सर दिल्ली और नागपुर की यात्रा में लगा रहता है। अब देखना यह है कि वर्तमान 'मुखिया' इस खेल को कहां तक पकड़ पाते हैं या फिर यह खेल सच में सफल हो जाएगा। यह तो बहुत जल्द सामने आएगा क्योंकि सत्ता पाने के लिए कोई किसी भी हद तक जा सकता है।

लेखक के विषय में

More News

छत्तीसगढ़ में GST की बड़ी कार्रवाई: तीन जिलों के कोलवाशरी कारोबारियों में मचा हड़कंप 

राज्य

जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....  जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....
देवरिया। प्‍लॉट की खरीद-बिक्री में जालसाजी के मामले में रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को जिला कारागार के हाई सिक्योरिटी बैरक...
दिल्ली HC का बड़ा फैसला: गावस्कर की तस्वीर और नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले URLs हटाने के लिए कंपनियों को निर्देश
यात्रियों की परेशानी पर DGCA ने दिखाई सख्ती, इंडिगो ऑपरेशन टीम के चार अधिकारी सस्पेंड
कफ सीरप काले कारोबार पर ED का बड़ा शिकंजा: यूपी–झारखंड–गुजरात में धड़ाधड़ छापे
जबलपुर में स्कूल शिक्षा विभाग में घोटाले का खुलासा: अकाउंटेंट ने फर्जी शिक्षकों के नाम पर उड़ाए करोड़ों, रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आई सच्चाई